क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अप्रवासी बच्‍चों से मिलने पहुंची मेलानिया ट्रंप ने पहनी 'आई डोंट केयर' वाली जैकेट, मचा हंगामा

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की पत्‍नी और फर्स्‍ट लेडी मेलानिया ट्रंप अचानक ही टेक्‍सास पहुंचीं। मेलानिया यहां पर अप्रवासी बच्‍चों के लिए बने शेल्‍टर में अधिकारियों और बच्‍चों से बातचीत करने गई थीं। लेकिन इस दौरान उनकी जैकेट ने सबका ध्‍यान अपनी तरफ खींचा।

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की पत्‍नी और फर्स्‍ट लेडी मेलानिया ट्रंप अचानक ही टेक्‍सास पहुंचीं। मेलानिया यहां पर अप्रवासी बच्‍चों के लिए बने शेल्‍टर में अधिकारियों और बच्‍चों से बातचीत करने गई थीं। लेकिन इस दौरान उनकी जैकेट ने सबका ध्‍यान अपनी तरफ खींचा। मेलानिया ने जो जैकेट पहनी हुई थी उस पर मैसेज लिखा था, 'आई रियली डोंट केयर, डू यू?' मेलानिया की इस जैकेट से अब नया विवाद शुरू हो गया है।

शेल्‍टर होम गई थीं मेलानिया

शेल्‍टर होम गई थीं मेलानिया

मेलानिया ट्रंप गुरुवार दोपहर को टेक्‍सास पहुंची थीं। यहां पर उन्‍होंने ऑफिसर्स और शेल्‍टर होम्‍स को संचालित करने वाले लोगों से कहा, 'मैं यहां पर आपकी ओर से दी गई सुविधाओं के बारे में जानने आई हूं।' इसके अलावा मेलानिया यह भी जानना चाहती थीं कि कैसे वह इन बच्‍चों को जल्‍द से जल्‍द उनके मां-बाप से मिलवाने में मदद कर सकती हैं। जैसे ही उनका टूर शुरू हुआ, सोशल मीडिया और ऑनलाइन मीडिया पर कुछ फोटोग्राफ्स सर्कुलेट होनी लगीं। इन फोटोग्राफ्स में फर्स्‍ट लेडी मैरिलैंड में ज्वॉइन्‍ट बेस एंड्रयूज से प्‍लेन मे बोर्ड कर रही हैं और साथ ही उनकी जैकेट पर प्रिंट मैसेज भी नजर आ रहा है।

डोनाल्‍ड ट्रंप बोले मीडिया के लिए है मैसेज

डोनाल्‍ड ट्रंप बोले मीडिया के लिए है मैसेज

जैसे ही फोटोग्राफ्स आईं लोगों ने कहा कि यह जारा जैकेट है जिसकी कीमत 39 डॉलर है और इस पर लिखा है, 'आई रियली डोंट केयर, डू यू?' इन फोटोग्राफ्स के आते ही मेलानिया के खिलाफ लोगों का गुस्‍सा भी नजर आने लगा। मेलानिया ने जैकेट पर प्रिंट उस वाक्‍य के बारे में कोई भी बात नहीं की। हालांकि राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने जरूर कहा कि मेलानिया ने मीडिया से इस बारे में बात कर ली है। इस जैकेट पर गुस्‍सा बढ़ता देख ट्रंप ने टृवीट किया कि मेलानिया की जैकेट पर जो मैसेज लिखा है वह दरअसल फेक मीडिया की तरफ इशारा है। मेलानिया को भी पता लग चुका है कि मीडिया कितना बेईमान है और अब वह भी इस बारे में कोई परवाह नहीं करती हैं।

टेक्‍सास की गर्मी में मेलानिया ने पहनी जैकेट

टेक्‍सास की गर्मी में मेलानिया ने पहनी जैकेट

राष्‍ट्रपति ट्रंप से अलग मेलानिया के प्रवक्‍ता की ओर से दिया गया बयान कुछ और ही कहानी कहता है। मेलानिया की स्‍पोक्‍सपर्सन स्‍टेफनी ग्रिशम ने कहा है कि यह सिर्फ एक जैकेट है। इसमें किसी भी तरह को कोई छिपा हुआ संदेश नहीं था। स्‍टेफनी के मुताबिक टेक्‍सास के आधिकारिक दौरे के बाद उन्‍हें उम्‍मीद है कि मीडिया का ध्‍यान मेलानिया के वॉर्डरोब से हटेगा। मेलानिया ने वह जैकेट टेक्‍सास में फैसिलिटी सेंटर का दौरा करते हुए नहीं पहनी थी लेकिन जिस समय व्‍हाइट हाउस लौट रही थीं उन्‍होंने फिर से वह जैकेट पहनी। टेक्‍सास में करीब 40 डिग्री तापमान पर मेलानिया का इस तरह से जैकेट पहने हुए नजर आना बड़े विवाद का विषय बन गया है।

Comments
English summary
First US lady Melania Trump has made a surprise trip to a shelter home for migrant kids in Texas and she was wearing a jacket with a message, 'I don't care'.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X