क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप लेकिन व्‍हाइट हाउस की बॉस हैं मेलानिया, सिर्फ एक आदेश पर गई डिप्‍टी एनएसए की नौकरी

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने डिप्‍टी नेशनल सिक्‍योरिटी एडवाइजर मीरा रिकारडेल को उनकी नौकरी से हटा दिया है। रिकारडेल की नौकरी फर्स्‍ट लेडी मेलानिया ट्रंप के गुस्‍से की वजह से गई है। इसके साथ ही मेलानिया ट्रंप ने साबित कर दिया है कि भले ही अमेरिका के राष्‍ट्रपति उनके पति डोनाल्‍ड ट्रंप हों, व्‍हाइट हाउस की बॉस वही हैं। दो वर्ष तक एक शांत फर्स्‍ट लेडी की इमेज वाली मेलानिया ने अपनी उस इमेज को भी अब तोड़ दिया है। अमेरिका में पहले भी फर्स्‍ट लेडीज के पास इस तरह की ताकत थी। उन्‍हें हमेशा राष्‍ट्रपति का पहला सलाहकार भी माना जाता रहा है लेकिन कभी किसी ने सार्वजनिक तौर पर या फिर सीधे तौर पर राष्‍ट्रपति के कामकाज में हस्‍पक्षेप नहीं किया है। इस नई घटना ने अब सबको चौंका दिया है।

इतिहास की एक असाधारण घटना

इतिहास की एक असाधारण घटना

मेलानिया की मीरा को हटाने की मांग ने व्‍हाइट हाउस को हिलाकर रख दिया था। राष्‍ट्रपति ट्रंप को एक ऐसे नेता के तौर पर जाना जाता है जो अपनी तरह से शासन करने में यकीन रखते हैं। अचानक रिकारडेल को अपनी पत्‍नी की मांग पर हटाना सबको हैरान कर गया है। साथ ही मेलानिया की ओर से बयान भी जारी किया गया था कि रिकारडेल व्‍हाइट हाउस की सेवा करने जैसे सम्‍मान के लायक नहीं हैं। मेलानिया के बयाने के सिर्फ 24 घंटों के अंदर ही रिकारडेल को व्‍हाइट हाउस से जाने को कह दिया गया है। ट्रंप के पसंदीदा न्‍यूज चैनल फॉक्‍स न्‍यूज की ओर से भी इस कदम को असाधारण करार दिया गया है।

क्‍यों हटाई गईं रिकारडेल

क्‍यों हटाई गईं रिकारडेल

रिकारडेल की गलती सिर्फ इतनी थी कि अक्‍टूबर में जब मेलानिया पहली सोलो विजिट पर अफ्रीका के दौरे पर गई थीं तो प्‍लेन में सीटों के निर्धारण को लेकर उनके स्‍टाफ का रिकारडेल से मनमुटाव हो गया। इसके साथ ही उन पर निगेटिव न्‍यूज कवरेज का भी आरोप लगाया गया। 'फर्स्‍ट वीमेन' किताब की लेखिका केट एंडरसन कहती हैं, 'किसी भी फर्स्‍ट लेडी के लिए राष्‍ट्रपति के स्‍टाफ को लेकर दबाव बनाना असामान्‍य बात है।' उन्‍होंने बताया कि जिस समय रोनाल्‍ड रीगन राष्‍ट्रपति थे उस समय भी उनके चीफ ऑफ स्‍टाफ डॉन रीगन को हटाया गया था, लेकिन वह सब पर्दे के पीछे हुआ था। उन्‍होंने बताया कि किसी भी फर्स्‍ट लेडी के लिए अपने पति पर स्‍टाफ को ह‍टाने का दबाव डालना अमेरिकी इतिहास में असाधारण घटना है।

समय देखकर मेलानिया ने चली चाल

समय देखकर मेलानिया ने चली चाल

मीरा रिकारडेल के पास ट्रंप प्रशासन में कोई छोटा पद नहीं था बल्कि वह उनके एनएसए जॉन बोल्‍टन की जूनियर थीं। बोल्‍टन ने मीरा को बचाने की कोशिशें भी कीं। बोल्‍टन एशिया के दौरे पर आए हुए थे और उसी समय मेलानिया ने अपना दांव खेल दिया। ट्रंप ने 23 वर्ष छोटी मेलानिया ने अपने पहले अफ्रीकी दौरे से ही साफ कर दिया था कि उनकी अपनी एक अलग पहचान भी है। यह पहली सोलो ट्रिप थी जिसमें मेलानिया ने अपने पति और राष्‍ट्रपति की इमेज से खुद को अलग करने की कोशिश की थी। इसी दौरे पर मेलानिया ने एबीसी को पहला इंटरव्‍यू दी और अपनी पब्लिक प्रोफाइल भी मजबूत करने की कोशिश की। वहीं सीएनएन ने यह दावा भी किया है कि मेलानिया इस बात को लेकर रिकारडेल से काफी नाराज थीं क्‍योंकि वह हर समय उनके पति के आसपास रहती थीं और उनकी बॉस की तरह बर्ताव करती थीं।

Comments
English summary
Melania Trump proves that she is the boss at White House not US President Donald Trump.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X