क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

डोनाल्‍ड ट्रंप से तलाक की खबरों के बीच मेलानिया का बड़ा फैसला, किताब में खोलेंगी व्‍हाइट हाउस के राज!

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिका की फर्स्‍ट लेडी मेलानिया ट्रंप ने एक बड़ा फैसला किया है। राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के साथ तलाक की अफवाहों के बीच मेलानिया ने फैसला किया है कि वह व्‍हाइट हाउस पर एक मेमोयर लिखेंगी। पेज सिक्‍स की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई है और इसमें कहा गया है कि मेलानिया इस किताब को लिखने के लिए पति डोनाल्‍ड ट्रंप के साथ नहीं रहेंगी बल्कि अपने पिता के साथ रहेंगी। पेज सिक्‍स की तरफ से बताया गया है कि मेलानिया इस मेमोयर को लिखने के लिए एक नामी पब्लिशिंग हाउस के साथ बातचीत भी कर रही हैं।

Recommended Video

US: Donald Trump को तलाक देने खबरों के बीच Melania Trump ने लिया बड़ा फैसला | वनइंडिया हिंदी
melaina.jpg

यह भी पढ़ें-जो बाइडेन के पैर में फ्रैक्‍चर, ट्रंप ने लिखा- गेट वेल सूनयह भी पढ़ें-जो बाइडेन के पैर में फ्रैक्‍चर, ट्रंप ने लिखा- गेट वेल सून

लगातार कर रही हैं मीटिंग

कहा जा रहा है कि इस मेमोयर को लिखने के लिए उन्‍हें राष्‍ट्रपति ट्रंप की तरफ से प्रेरणा मिली हैं। हालांकि खुद ट्रंप ने अभी तक इस बात का कोई ऐलान नहीं किया है कि वह कोई किताब लिखने के बारे में सोच रहे हैं। गौरतलब है कि पूर्व राष्‍ट्रपति बराक ओबामा और फर्स्‍ट लेडी मिशेल ओबामा ने 65 मिलियन डॉलर की एक डील मेमोयर के लिए उस समय साइन की थी जब वो अपना पद छोड़ चुके थे। मेलानिया ट्रंप व्‍हाइट हाउस मेमोयर के लिए लगातार पब्लिशिंग इंडस्‍ट्री के लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। एक अज्ञात सूत्र की तरफ से पेज सिक्‍स को बताया गया है, 'मेलानिया अपने व्‍हाइट हाउस मेमोयर के लिए लगातार मीटिंग्‍स कर रही हैं और यह उनकी रकम का हिस्‍सा होगा, उनके लिए यह एक ऐसा मौका है जिससे वह अपनी कमाई खुद कर सकती हैं।' रिपोर्ट के मुताबिक राष्‍ट्रपति ट्रंप लगातार फर्स्‍ट लेडी को प्रोत्‍साहित कर रहे हैं। फिलहाल यह स्‍पष्‍ट नहीं हो सका है कि यह मेमोयर कब पूरा होगा या फिर कब शुरू हो सकेगा।

मिशेल ने भी लिखी है आत्‍मकथा

मेलानिया से पहले पूर्व फर्स्‍ट लेडी मिशेल ओबामा ने नवंबर 2018 में अपनी आत्मकथा 'बीकमिंग' पब्लिश की थी। व्‍हाइट हाउस छोड़ने के करीब दो साल बाद आई यह किताब बेस्‍ट सेलर साबित हुई और इसकी 10 मिलियन कॉपीज बस पांच माह में ही बिक गई थीं। 'बीकमिंग' के पब्लिशर पेंगुईन रैंडम हाउस की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई थी। अगर मेलानिया की किताब बाजार में आती है तो जाहिर तौर पर मिशेल के साथ एक लेखक के तौर पर उनकी तुलना की जाएगी। उस समय यह पहला मौका नहीं होगा जब मेलानिया और मिशेल के बीच लोग कुछ समानताएं तलाशने की कोशिशें करेंगे। इससे पहले साल 2016 में रिपब्लिकन नेशनल कनवेंशन में मेलानिया पर मिशेल की एक स्‍पीच की नकल का आरोप लगा था। कहा गया था कि मेलानिया ने मिशेल के उसी भाषण की नकल की थी जो उन्‍होंने साल 2008 में दिया था। हालांकि बाद में मेलानिया की दोस्‍त और सलाहकार स्‍टेफनी विंस्‍टन वोल्‍कॉफ ने कहा कि उन्‍हें नुकसान पहुंचाने के मकसद से ऐसा कहा गया है।

Comments
English summary
Melania Trump plans to publishing a White House memoir amid rumors of divorce with Donald Trump.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X