क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एक नियम की वजह से प्रिंस हैरी और मेगन का बच्‍चा नहीं कहलाएगा राजकुमार या राजकुमारी

Google Oneindia News

लंदन। ड्यूक एंड डचेज ऑफ ससेक्‍स यानी प्रिंस हैरी और उनकी पत्‍नी मेगन अगले बसंत तक एक बच्‍चे के मां-बाप बन जाएंगे। आधिकारिक ब्रिटिश कैलेंडर के मुताबिक मार्च के मध्‍य का समय बसंत ऋतु का होता है और इस दौरान ही हैरी और मेगन अपने पहले बच्‍चे का स्‍वागत करेंगे। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इतने बड़े शाही खानदान में जन्‍म लेने के बाद भी इस बच्‍चे को राजकुमार या फिर राजकुमारी का टाइटल नहीं दिया जाएगा। वॉशिंगटन पोस्‍ट की रिपोर्ट के मुताबिक एक नियम की वजह से ऐसा होगा कि हैरी और मेगन के बच्‍चे को प्रिंस या प्रिंसेज नहीं बुलाया जाएगा।

ये है वह नियम

ये है वह नियम

मेगन और हैरी के बच्‍चे को लॉर्ड या फिर लेडी का टाइटल दिया जाएगा न कि प्रिंस या फिर प्रिंसेज का। किंग जॉर्ज V के एक नियम की वजह से ऐसा होगा। सन् 1917 में किंग जॉर्ज ने एक नियम के तहत शाही परिवार के सदस्‍यों को मिलने वाली उपाधियों की संख्‍या सीमित कर दी थी। किंग जॉर्ज प्रिंस विलियम और हैरी के परदादा थे। इस नियम के मुताबिक, 'इस तरह के महाराजा के बेटे के पोते जो सीधे तौर पर महाराज की लाइन में आते हैं उनके बच्‍चों हर तरह के अवसरों और उपाधियों को हासिल करने कर मौका होगा।' यानी प्रिंस ऑफ वेल्‍स के सबसे बड़े बेटे के जिंदा सबसे बड़े बेटे ही इस उपाधि के हकदार होंगे। यानी जब तक की प्रिंस चार्ल्‍स जिंदा हैं तब तक तो प्रिंस हैरी के बच्‍चे इससे दूर ही रहेंगे। कहा जा रहा है कि मेगन और प्रिंस हैरी के बच्‍चो को लॉर्ड या फिर लेडी माउंटबेटन-विंडसा का टाइटल दिया जा सकता है अगर महारानी एलिजाबेथ इसे बदलना ना चाहें तो।

फिलहाल विलियम के बच्‍चों के पास टाइटल

फिलहाल विलियम के बच्‍चों के पास टाइटल

साल 2015 में एलिजाबेथ ने प्रिंस जॉर्ज को प्रिंस का टाइटल दिया और इसके बाद उनके बहन और भाई -प्रिंसेज शैरलॉट और प्रिंस लुईस को भी यह उपाधि दी गई। माना जा रहा है कि इस केस में भी महारानी हस्‍तक्षेप कर सकती हैं। इस बात की भी आशंका है कि हैरी और मेगन अपने बच्‍चे के लिए हिज हाइनेस या हर हाइनेस जैसे टाइटल को भी नहीं अपनाएंगे क्‍योंकि वे चाहते हैं कि उनका बच्‍चा शाही लाइमलाइट से दूर एक सामान्‍य जिंदगी जिए।

महाराज या महारानी बनना भी असंभव

महाराज या महारानी बनना भी असंभव

साल 2013 में एक नियम में परिवर्तन किया गया था और उसके बाद से महाराज या फिर महारानी का खिताब उम्र के आधार पर दिया जाए, ऐसा फैसला किया गया। महारानी एलिजाबेथ के बाद प्रिंस चार्ल्‍स का नंबर आएगा और इसके बाद प्रिंस विलियम का। विलियम के बाद उनके बच्‍चे और फिर हैरी का नंबर आएगा जो छठा है। प्रिंस हैरा का बच्‍चा खिताब की रेस में सांतवें नंबर पर आएगा।

Comments
English summary
Duke and Duchess of Sussex, Prince Harry and Meghan's baby will not be a prince or princess.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X