क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मिलिए उस शख्‍स से जो सोने-चांदी के एंटीबैक्टीरियल मास्क बनाकर कोरोना काल में हुआ मालामाल

ये शख्‍स कोरोना संकट में सोने चांदी के एंटीबैक्टीरियल मास्क बना कर बना मालामाल, जानिए इनके बारे में

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। COVID-19 यानी कि कोरोना महामारी के प्रकोप के बीच मास्‍क हमारे जीवन का अभिन्‍न हिस्‍सा बन चुका है। आलम ये हैं कि मास्‍क की डिजाइन और उसके स्‍टाइलिश लुक को लेकर लोग संजीदा हो चुके हैं यही कारण मास्‍क बनाने के व्‍यापार में हर कोई अपनी किस्‍मत अजमा रहा है। बड़े-बड़े फैशन डिजायनर हो या ज्‍वैलरी मेकर सब मास्‍क बनाने में जुट चुके हैं। ऐसे ही एक शख्‍स हैं साबरी डेमिरसी जो कोरोना की शुरूआत में बेरोजगार हो गए थे लेकिन उन्‍होंने हार नहीं मानी और कोरोना काल को एक मौके की तरह इस्‍तेमाल किया और आज आलम ये है कि वो आज अपने बुद्धि और हुनर के बलबूते वो मालामाल हो गए हैं।

कोरोना की शुरूआत में हो गए थे बेरोजार

कोरोना की शुरूआत में हो गए थे बेरोजार

साबरी डेमिरसी तुर्की के शिल्पकार हैं जो कोरोना महामारी में दुकान बंद होने के कारण बेरोजगार हो गए थे। इस्‍तानबुल के 43 वर्षीय शिल्पकार साबरी डेमिरसी, जो लगभग 32 वर्षों से चांदी के साथ काम कर रहे थे उन्‍हें कोरोना महामारी में अपनी दुकान बंद करनी पड़ी थी। जब साबरी घर पर बेरोजगार बैठे थे तब उन्‍हें पता चला कि चांदी में जीवाणुरोधी गुण होते हैं तभी उन्‍होंने अपने हुनर का इस्‍तेमाल करते हुए चांदी के मास्‍क बनाने का निर्णय लिया।

<strong>अमिताभ बच्‍चन से शख्‍स ने पूछा- आप दान क्यों नहीं करते, तो बिग बी ने दिया ये करारा जवाब</strong>अमिताभ बच्‍चन से शख्‍स ने पूछा- आप दान क्यों नहीं करते, तो बिग बी ने दिया ये करारा जवाब

सोने चांदी के इस मास्‍क को हुआ मालामाल

सोने चांदी के इस मास्‍क को हुआ मालामाल

तुर्की के इस स्‍थानीय शिल्पकार ने तब अपनी दुकान में मास्क के लिए एक साँचे पर काम शुरू किया, जिसे उन्होंने जून में फिर से खोल दिया। डेलीसबाह वेबसाइट के अनुसार उन्होंने पांच महीनों तक सोने और चांदी के मास्‍क का निर्माण शुरू किया। शिल्पकार का यह भी मानना है कि इस मास्क से कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं होगा।

मिलिए लद्दाखी Stanzin Padma से जिन्‍होंने अपनी जान पर खेल कर बचाई सियाचिन में जवानों की जिंदगीमिलिए लद्दाखी Stanzin Padma से जिन्‍होंने अपनी जान पर खेल कर बचाई सियाचिन में जवानों की जिंदगी

हर सप्‍ताह हो रही इतने मास्‍क की बिक्री

हर सप्‍ताह हो रही इतने मास्‍क की बिक्री

Dailysabah.com की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस्तांबुल में वह लोगों के चेहरे का माप लेकर उसके हिसाब सोने और चांदी के चेहरे के डिजाइनर मास्‍क का निर्माण करते हैं । इस मास्‍क का वजन 25 ग्राम होता है उन्‍होंने बताया कि हफ्ते में उनके लगभग 200 मास्‍क बिक जाते हैं। चांदी सोने के मास्‍क को मुलायम कपड़े से साफ किया जाता है। ये मास्‍क कोरोना माहामारी के बाद बेचा यूजलेस होने पर बेचा जा सकता है।

दर्दनाक: 74 वर्षीय आदमी को फ्रीजर में रखकर, परिवार करता रहा रात भर मरने का इंतजारदर्दनाक: 74 वर्षीय आदमी को फ्रीजर में रखकर, परिवार करता रहा रात भर मरने का इंतजार

जानिए क्या है कीमत इन सोने-चांदी के मास्‍क की

जानिए क्या है कीमत इन सोने-चांदी के मास्‍क की

डेमिरसी ने बुधवार को बताया कि लगभग पांच महीने तक मास्क के मोल्ड और डिजाइन पर काम किया और अब वह एंटीबैक्टीरियल चांदी मास्क तैयार कर रहे हैं। सिल्वर मास्क 999 फाइन सिल्वर से बना होता है, जिसका वजन 20 ग्राम (0.7 औंस) होता है और यह टीएल 1,500 के प्राइस टैग के साथ आता है। सोने के मास्‍क का वजन लगभग 25 ग्राम, टीएल 20,000 की कीमत के साथ आते हैं।ये मास्‍क काफी अधिक आरामदायक हो इसलिए इसमें सिल्‍क का कपड़ा इस्‍तेमाल किया जाता है। डेमिरसी ने कहा यह पहनने पर सांस लेने में भी कोई भी असुविधा नहीं होती है। उन्होंने कहा कि उन्होंने अब डिमांड बढ़ गई है इसलिए वो अपने वर्कर बढ़ाने की प्‍लानिंग कर रहे हैं।

बच्चे के जन्‍म के बाद करियर को लेकर अनुष्का शर्मा ने किया चौंकाने वाला ऐलान, जानें क्या कहाबच्चे के जन्‍म के बाद करियर को लेकर अनुष्का शर्मा ने किया चौंकाने वाला ऐलान, जानें क्या कहा

Comments
English summary
Meet Turkish craftsperson Sabri Demirci,produces gold, silver masks,
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X