क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मिलिए ऐसे विवाहित जोड़े से जिसने खास अंदाज में मनाई शादी की 80 वीं वर्षगांठ

मिलिए ऐसे विवाहित जोड़े से जिसने मनाई खास अंदाज में शादी की 80 वीं वर्षगांठ

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आपने शादीशुदा जोड़ों को शादी की 50वीं वर्षगांठ मनाते जरुर देखा होगा शायद आप उनकी इस खुशी में शरीक भी हुए होंगे लेकिन आपने कभी किसी जोड़े को शादी की 80वीं सालगिरह मनाते सुना हैं क्या ? जी हां आज हम आपको ऐसे ही जोड़े से मिलवाने जा रहे हैं जिसने विगत दिवस अपनी शादी की 80 वीं सालगिरह बड़े खास अंदाज में मनाई।

इस जोड़े ने मनाई शादी की 80वीं सालगिरह

इस जोड़े ने मनाई शादी की 80वीं सालगिरह

ये भाग्यशाली विवाहित जोड़ा ब्रिटेन का है ये जिसने सोमवार 1 जून 2002 को अपनी शादी की 80 वीं सालगिरह मनाई। एरिक और नैन्सी किंग्स्टन की शादी 1 जून 1940 को हुई थी। उन्‍होंने इस विशेष दिन को बड़े ही खास अंदाज में सेलीब्रेट किया। दोनों ने एक दूसरे का हाथ थाम कर एक दूजे को किस करके विश किया। श्रीमती किंग्स्टन ने कहा, सुबह बिस्‍तर पर ही एक दूसरे को एक दूसरे को चूम कर इस विशेष दिन की बधाई दी।

जानिए इस जोड़े के कितने हैं परपरपोते

जानिए इस जोड़े के कितने हैं परपरपोते

सोमरसेट के वेसमोर के पास ब्लैकफोर्ड में रह चुके हैं और उनके पांच बच्चे, 11 पोते, 28 परपोते और 14 परपरपोते हैं।कोरोनवीरिस महामारी के दौरान लॉकडाउन और सोशल डिस्‍टेसिंग के कारण वो अपने घर पर इस खास मौके पर मेहमानों को बुला नहीं सके लेकिन इस खास दिन को उनके खास रिश्तेदारों और दोस्तों ने उनके बगीचे में आकर उन्‍हें बधाई देकर उनकी खुशी में शामिल हुए।

जानें कैसे हुई थी इनकी मुलाकात

जानें कैसे हुई थी इनकी मुलाकात

उन्‍होंने बताया कि वे पहली बार 1938 में मिले थे, तब नेविल चेम्बरलेन प्रधानमंत्री थे और छठें किंग जॉर्ज ने राजगद्दी संभाल रखी थी। श्रीमती किंग्स्टन अक्टूबर में 100 वर्ष की हो जाएगी उन्‍होंने बताया कि उन्‍होंने अपने भाई से 1938 में अपने पति से चुपके से मिलवाने का अनुरोध किया था जिसके बाद हम दोनों मिले। उन्‍होंने अपनी लवस्‍टोरी शेयर करते हुए बताया कि एरिक अपने खेत में काम कर रहा तभी मेरे भाई ने जाकर उसे बताया कि मैं उसका पुल पर इंजजार कर रही हूं फिर एरिक मुझसे मिलने आए और हमारे बीच प्‍यार की शुरुआत हुई और हमने जल्‍द ही शादी के बंधन में बंधने का फैसला ले लिया।

मजबूत पारंपरिक पारिवारिक मूल्‍य हैं

मजबूत पारंपरिक पारिवारिक मूल्‍य हैं

इस भाग्यशाली जोड़े के बेटे स्टीफन किंग्स्टन, जो उनके साथ रहते हैं, ने कहा कि उनके माता-पिता का दृष्टिकोण युवाओं के जैसा हैं दोनों में बहुत प्‍यार हैं वो एक दूसरे को बहुत सम्मान देते हैं। उन्‍होंने कहा कि उनकी आपस की अंडरस्‍टैडिंग और प्‍यार हम सभी को प्रेरणा देता हैं। उन्‍होंने "जिस तरह के लोग हैं वे हमेशा मुझ पर और मेरे जीवन में किए गए फैसलों का एक बड़ा प्रभाव है।"उनके पास मजबूत पारंपरिक पारिवारिक मूल्य हैं।" उनके दूसरे बेटे डेनिस किंग्स्टन ने कहा कि यह दुखद हैं मेरे अभिभावक की 80वीं सालगिरह महामारी के दौरान पड़ी। इतने बड़े दिन पर हम उन्हें गले लगा सकते हैं और धूमधाम से सेलीब्रेट नही कर सकते।

1.2 करोड़ की आबादी वाले बेंगलुरु में सिर्फ 385 कोरोना पॉजिटिव, जानें कैसे हुआ ये कमाल1.2 करोड़ की आबादी वाले बेंगलुरु में सिर्फ 385 कोरोना पॉजिटिव, जानें कैसे हुआ ये कमाल

Comments
English summary
Meet a married couple from Bitrain who celebrated the 80th wedding anniversary in a special way
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X