क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

MeToo: अमेरिका की फर्स्‍ट लेडी मेलानिया ट्रंप ने कहा महिलाओं के साथ हूं लेकिन आरोप लगाने वाली महिलाएं पेश करें सुबूत

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिका फर्स्‍ट लेडी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की पत्‍नी मेलानिया ट्रंप ने मी टू मूवमेंट पर बात की है। मेलानिया ने कहा है कि वह महिलाओं का समर्थन करती हैं लेकिन इस मूवमेंट के तहत आरोप लगाने वाली महिलाओं को उनके साथ हुए यौन शोषण के सुबूत दिखाने की जरूरत है। ट्रंप के राष्‍ट्रपति बनने के बाद यह मेलानिया का पहला इंटरव्‍यू है जो उन्‍होंने हाल ही में अपने अफ्रीकी दौरे पर एबीसी न्‍यूज चैनल को दिया है। मेलानिया का यह बयान ऐसे समय आया है जब सुप्रीम कोर्ट के जज ब्रेट कैवनॉग पर यौन उत्‍पीड़न के आरोप लगे हैं। साथ ही उनके पति ट्रंप पर भी कई महिलाओं ने आरोप लगाए हैं।

सुबूत के साथ हो सारी बात

सुबूत के साथ हो सारी बात

एबीसी ने इस इंटरव्‍यू को 'बीईंग मेलानिया' नाम दिया और शुक्रवार रात 10 बजे यह ऑन एयर होगा। चैनल से खास बातचीत में मेलानिया ने कहा, 'मैं महिलाओं के साथ खड़ी हूं। लेकिन हमें सुबूत दिखाने की जरूरत है। आप ऐसे ही किसी पर आरोप नहीं लगा सकते हैं।' मेलानिया ने आगे कहा, 'मेरा यौन शोषण हुआ है या फिर आपने मेरे साथ कुछ किया है और क्‍योंकि कभी-कभी मीडिया बहुत आगे तक चला जाता है और कुछ कहानियों को जगह देने लगता है, यह सही नहीं है।' मेलानिया ट्रंप हाल ही में अपनी पहली सोलो ट्रिप के तहत अफ्रीका का दौरा करके वापस लौटी हैं। जिस समय वह अफ्रीका के दौरे पर थीं, व्‍हाइट हाउस में ट्रंप प्रशासन कैवनॉग पर लगे आरोपों का सामना कर रहा था। आपको बता दें कि कैलिफोर्निया की साइकोलॉजी की प्रोफेसर क्रिस्टिन ब्‍लासे फोर्ड ने कैवनॉग पर हाई स्‍कूल के दौरान उनका यौन शोषण करने का आरोप लगाया है।

पुरुषों के लिए है बुरा समय

पुरुषों के लिए है बुरा समय

छह अक्‍टूबर को मेलानिया, दौरा खत्‍म करके वापस लौटी हैं जब बतौर सुप्रीम कोर्ट जज कैवनॉग के नाम पर राष्‍ट्रपति ने फाइनल मंजूरी दे दी। केवनॉग विवाद के समय ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका में युवा लड़कों के लिए यह काफी खतरनाक समय है। ट्रंप पर कई महिलाओं ने यौन दुराचार के आरोप लगाए हैं। मेलानिया ट्रंप ने भी अपने पति के सुर में सुर मिलाते हुए बताया कि कैसे मी टू से पुरुषों पर प्रभाव डाल रहा है। मेलानिया ने कहा, 'मैं महिलाओं का समर्थन करती हूं और उनकी आवाज सुनी जानी चाहिए।' इसके बाद वह आगे बोलीं, 'हमें महिलाओं का समर्थन करना चाहिए और पुरुषों का भी।'

ट्रंप प्रशासन की वजह से ग्रुप्‍स कर रहे नजरअंदाज

ट्रंप प्रशासन की वजह से ग्रुप्‍स कर रहे नजरअंदाज

इंटरव्‍यू में मेलानिया ने अपनी कुछ निराशाओं के बारे में भी बात की है। उन्‍होंने बताया है कि कुछ संगठनों ने उनके पति की राजनीति की वजह से उनके साथ काम करने से इनकार कर दिया है। जब मेलानिया से इन ग्रुप्‍स का नाम पूछा गया तो उन्‍होंने कहा कि वह इन संगठनों के नाम सार्वजनिक नहीं करना चाहती हैं। उनका कहना था कि ग्रुप्‍स को मालूम है वह किसके बारे में बात कर रही हैं। इंटरव्‍यू में मेलानिया ने राष्‍ट्रपति ट्रंप के साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में बात की है।

Comments
English summary
Me too: US First lady, wife of President Donald Trump, Melania Trump asked sexual assault survivors should present proof of their claims.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X