क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ऑस्‍ट्रेलिया के जंगल में आग, करीब 50 करोड़ जानवरों की मौत, पीएम मॉरिसन ने रद्द की भारत यात्रा

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। दक्षिण-पूर्वी ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में भीषण आग लगी है। सरकार ने सीजन में तीसरी बार आपातकाल की घोषणा की है। दसियों हजार पेड़-झाड़ियां और हजारों जानवर इस आग में भस्म हो चुके हैं। जंगल की करीब रहने वाली आबादी को भी भारी नुकसान हुआ है। गर्म हवा और जहरीले धुएं से पास के कस्बों-शहरों में रहना दूभर हो गया है। लोग घर छोड़कर भाग रहे हैं। मृतकों की संख्या 23 तक पहुंच गई है। वहीं करीब 50 करोड़ जानवरों और पक्षियों की मौत हो चुकी है।

ऑस्‍ट्रेलिया के जंगल में आग, करीब 50 करोड़ जानवरों की मौत, पीएम मॉरिसन ने रद्द की भारत यात्रा

यह आग आस्ट्रेलिया के विक्टोरिया और नई साउथ वेल्स के तटीय इलाकों में सबसे ज्यादा फैली हुई है। विक्टोरिया का हाल सबसे ज्यादा भयावह है। शनिवार को तेज हुई हवा ने आग को और भड़का दिया है। बढ़े तापमान और गर्म हवा के चलते अग्निशमन दल को आग बुझाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई जगहों पर तापमान 45 डिग्री तक बढ़ गया है। मौसम विभाग के अनुसार हवा का रुख आग को फैलने में सहायता कर रहा है और इससे उठने वाला धुआं बचाव कार्य में बाधा डाल रहा है।

प्रधानमंत्री ने रद्द की भारत यात्रा

जंगल की आग को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने 13 जनवरी से शुरू होने वाली अपनी चार दिवसीय भारत यात्रा शनिवार को रद्द कर दी। हालांकि प्रधानमंत्री मॉरिसन ने कहा कि वह आगामी महीनों में सही समय पर एक बार फिर से यात्रा की तारीख तय करेंगे।

एक बयान में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने कहा, 'हमारा देश इस वक्त देश भर में फैली भीषण जंगल की आग संकट से जूझ रहा है। इस मुश्किल घड़ी में हमारी सरकार का पूरा ध्यान ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों की मदद करने पर केंद्रित है। कई लोग फिलहाल आग के खतरे का सामना कर रहे हैं और कई लोग इससे उबर चुके हैं।

Comments
English summary
Massive wild fire in Australia, PM Scott Morrison postpones India visit.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X