क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिका में हादसा: हाईवे पर बर्फ गिरने से एक दूसरे से भिड़ीं 130 गाड़ियां, 6 ने गंवाई जान

Google Oneindia News

Massive Crash At Texas Interstate: वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के टेक्सास राज्य में गुरुवार को एक भीषण हादसा हुआ है। यहां हाईवे पर बर्फ होने के चलते 130 वाहन एक दूसरे में जा भिड़ जिसमें 6 लोगों की मौत की खबर है जबकि दर्जनों लोग घायल हुए हैं। सर्द तूफान के चलते अमेरिका के कुछ इलाकों में जमाने वाली बारिश और बर्फबारी हुई है।

एक दूसरे में फंस गए थे वाहन

एक दूसरे में फंस गए थे वाहन

फोर्ट वर्थ शहर के पास हाईवे नंबर पर 35 पर हुआ ये हादसा इतना तेज था कि पूरे रास्ते पर वाहन फैले हुए थे। सेमीट्रेलर, कारें और ट्रक एक दूसरे में फंस गई थी। कुछ गाड़ियां तो एक दूसरे के ऊपर चढ़ गई थीं। जब स्थानीय प्रशासन और राहत व बचाव दल वहां पहुंचा तो उसने देखा कि बहुत सारे लोग अपनी गाड़ियों में फंसे हुए थे और उन्हें निकालने के लिए हाइड्रोलिक वाले वाहनों की जरूरत थी जिससे गाड़ियों को उठाकर हटाया जा सके।

बचाव दल में पुलिस के साथ ही फायर ब्रिगेड की टीमें भी लगी रहीं। कुल 65 लोगों को हादसे की जगह से निकालकर अस्पताल भेजा गया जिसमें 35 लोग ऐसे थे जिन्हें भेजने की एंबुलेंस की सहायता ली गई। इनमें से कुछ लोगों को गंभीर चोट आई थी जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

दुर्घटना सुबह 6 बजे के आसपास बताई जा रही है जिसके चलते इसमें कई स्वास्थ्यकर्मी और इमरजेंसी सेवाओं में काम करने वाले भी घायल हुए हैं जो सुबह के समय अस्पताल और अन्य जगहों पर ड्यूटी के लिए जा रहे थे।

बर्फ के चलते फिसल रही थीं गाड़ियां

बर्फ के चलते फिसल रही थीं गाड़ियां

एक एंबुलेंस चालक जिसकी गाड़ी हादसे का शिकार हुई है उसने बताया कि सड़क पर इतनी बर्फ थी गाड़ियां उस पर पहुंचते ही फिसल रही थी। उन पर नियंत्रण करना बहुत मुश्किल हो रहा था जो कि हादसे की वजह बना।

ओकलाहोमा मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक ध्रवीय इलाकों में घूमने वाली हवा अमेरिका-कनाडा सीमा के पार चली गई जिसकी वजह से बर्फ का तूफान आया है। परिणामस्वरूप दक्षिणी क्षेत्र में मौसम सामान्य से अधिक नीचे चला गया है।

ध्रुवीय हवाओं के प्रवेश करने की वजह से अमेरिका में असामान्य रूप से ठंडी हवाएं पहुंच रही हैं जो रॉकी पर्वत के पूर्व में संयुक्त राज्य अमेरिका के एक बड़े हिस्से में दक्षिण की ओर फैल रही है। इसकी वजह से तापमान में भारी गिरावट हुई है और कई इलाकों में बर्फीली बारिश और बर्फबारी हुई है।

कई इलाकों में हादसे रिपोर्ट

कई इलाकों में हादसे रिपोर्ट

बर्फ गिरने के चलते अमेरिका के कई इलाकों में हादसे रिपोर्ट किए गए हैं। टेनेसी में पुलिस ने 30 जगहों पर हादसे की जानकारी दी है। मेम्फिस के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कुछ देर बारिश हुई जिसके बाद उड़ाने रोक दी गई हैं। वहीं केंटुकी राज्य में मौसम को देखते हुए इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। कई जगहों पर सड़कों पर बिजली की लाइनें गिर गई हैं जिन्हें ठीक किया जा रहा है। उधर दक्षिणी इंडियाना में किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए स्कूल और सरकारी कार्यालयों को बंद कर दिया गया है।

मौसम विभाग की संभावना ने आशंका जताई है कि आमतौर पर जिन इलाकों में बर्फबारी नहीं होती है वहां पर अगले कुछ दिनों में भारी मात्रा में बारिश होने की संभावना है जिससे बर्फ जम सकती है। अनुमान के मुताबिक दक्षिणी क्षेत्र में कुछ इलाकों में एक फुट या उससे अधिक बर्फ हो सकती है।

Surat Dumper Accident : गुजरात में फुटपाथ पर सो रहे राजस्थान के 15 मजदूरों की मौत, राजू ने देखा वो मंजर Surat Dumper Accident : गुजरात में फुटपाथ पर सो रहे राजस्थान के 15 मजदूरों की मौत, राजू ने देखा वो मंजर

Comments
English summary
massive crash on icy texas interstate highway 130 vehicle pileup
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X