क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चीन की राजधानी बीजिंग बनी कोरोना का नया केंद्र, सीफूड मीट मार्केट से फैल रहा वायरस

Google Oneindia News

बीजिंग। चीन की राजधानी बीजिंग कोरोना वायरस (कोविड-19) का नया केंद्र बनती जा रही है। यहां अब 20 नए मामले मिलने के बाद से चिंता और बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि यहां की सीफूड और मीट मार्केट से वायरस फैल रहा है। जिन लोगों में भी कोरोना के लक्षण दिख रहे हैं, उन्हें ट्रेस करने पर पता चल रहा है कि ये सब सीफूड मार्केट से ही जुड़े हैं। इससे पहले भी ये खबर आई थी कि यहां की शिफंदी सीफूड मार्केट से वायरस का फैलाव हो रहा है।

Recommended Video

Covid-19 China: Beijing बना Corona का नया Centre, Seafood market से फैल रहा Virus | वनइंडिया हिंदी
china, coronavirus, beijing, seafood market, china meat market, covid-19, china coronavirus cases, coronaviurus china, meat market chian, xindafi food centre beijing, कोरोना वायरस, चीन, कोविड-19, शिफंदी मार्केट, बीजिंग, कोरोना वायरस चीन

चाइनीड सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के वू जुनयू ने वायरस के पीछे का कारण बताते हुए कहा कि कम तापमान और उच्च नमी सीफूड बाजार में संक्रमण फैलने का कारण हो सकती है, लेकिन अभी भी जांच जारी है। चीन ने बीजिंग में वायरस फैलने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) के साथ जीनोम श्रंखला साझा करने में करीब एक हफ्ते का वक्त लिया। बाद में ये GISAID (ग्लोबल इनीशिएटिव ऑफ शेयरिंग ऑल इंफ्लुएंजा डाटा) में प्रकाशित हुआ।

हालांकि जब वुहान में वायरस फैलना शुरू हुआ था तब चीन ने वायरस को ट्रेस करने में 16 दिन का वक्त लिया था। इससे पहले ये खबर आई थी कि चीन में नए मामलों का कनेक्शन सालमन मछली से जुड़ा हो सकता है। हाल ही में बड़ी संख्या में नए मामले सामने आने पर स्थानीय अखबार ने कहा कि वायरस बीजिंग की शिंफदी मार्केट के चॉपिंग बोर्ड पर मिला है, जिसका इस्तेमाल आयातित सालमन मछली के लिए होता है।

बता दें चीन मीट और सीफूड का प्रमुख आयातक देश है। हालांकि कोरोना वायरस से कनेक्शन की आशंका के बाद यूरोप से सालमन मछली की सप्लाई भी रोक दी गई। डब्ल्यूएचओ के इमरजेंसी प्रोग्राम के प्रमुख माइक रेयान ने इस मामले में कहा, 'मुझे लगता है कि हमें इस मामले में क्या हुआ है, इस पर गौर करने की जरूरत है।' उन्होंने कहा कि ये एक बड़ी बात है, 50 दिन तक मामले सामने ना आने के बाद अब अचानक से कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।

बीते 24 घंटों में कोविड-19 के सर्वाधिक 13,586 नए मामले सामने आए, 336 लोगों की हुई मौत

English summary
many coronavirus cases found in meat seafood sections in china beijing market
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X