क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Manhattan attack: आतंकियों के लिए गाड़ी बनी हथियार, इससे पहले जानिए कब-कब किया हमला

Google Oneindia News

न्यूयॉर्क। जिस तरह से न्यूयॉर्क में एक बार फिर से गाड़ी का सहारा लेते हुए आतंकी ने कई लोगों को मौत के घाट उतारा है, वह साफ दर्शाता है कि आतंकियों का हमला करने का यह नया तरीका है। मैनहैटन में आईएस के आतंकी ने लोगों पर गाड़ी चढ़ाकर 8 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। इससे पहले भी आईएस ने गाड़ी किराए पर लेकर इस तरह की कई घटनाओं को अंजाम दिया है, ये लोग सड़क पर चलते लोगों पर गाड़ियां चढ़ा देते हैं जिसमे इनकी मौत हो जाती है।

चैपल हिल हमला 2006

चैपल हिल हमला 2006

मोहम्मद रेजा तहरी अजार जोकि इरानी-अमेरिकी था उसने जानबूझकर लोगों के उपर गाड़ियां चढ़ा दी थी, यह हमला नॉर्थ कैरोलीना यूनिवर्सिटी चैपल हिल में हुआ था। यह हमला दुनियाभर में मुसलानों की मौत का बदला लेने के लिए किया था, हालांकि इस हमले में किसी मौत नहीं हुई थी।

ग्लासगो हमला 2007

ग्लासगो हमला 2007

कफील अहमद जोकि बेंगलुरू का एक इंजीनियर था उसने ग्लासगो एयरपोर्ट पर लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी थी, हालांकि उसे पुलिस ने समय पर गिरफ्तार कर लिया, जिसकी वजह से किसी की मौत नहीं हुई।

एपेलडूर्न हमला 2009
डच नागरिक कार्स्ट रोलैंड टेट ने अपनी कार को लोगो को पर चढ़ा दिया था, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 11 लोग घायल हो गए थे। जब टेट की गाड़ी एक इमारत से टकराई तब जाकर वह बुरी तरह से घायल हुआ और अगले दिन उसकी मौत हो गई।

डिजिऑन हमला 2014
दो व्यक्तियों ने कार को फुटपाथ पर चल रहे लोगों पर चढ़ा दी थी, यह हमला 21 दिसंबर 2014 को फ्रांस में हुआ था। इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 9 लोग घायल हो गए।

नाइस हमला 2016
एक व्यक्ति ने ट्रक को नाइस में मेडिटेरेनियन रिसॉर्ट में घुसा दिया जिसमें 86 लोगों की मौत हो गई थी, यह लोग बास्तील डे का जस्न मना रहे थे। आईएस ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी।

बर्लिन हमला 2016

बर्लिन हमला 2016


बर्लिन में क्रिसमस दिवस के मौके पर आतंकी ने लोगों पर ट्रक चढ़ा दी, इस हमले में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 56 लोग बुरी तरह से घायल हो गए।

लंदन हमला 2017

खालिद मसूद जिसकी उम्रर 52 वर्ष थी उसने अपनी कार को तेज रफ्तार लंदन के वेस्टमिस्टर में फुटपाथ पर पैदल चल रहे लोगों पर चढ़ा दी, जिसमे 8 लोगों की मौत हो गई थी।

गाड़ी को बनाया हथियार
स्टॉकहोम में चार लोगों पर आतंकियों ने गाड़ी चढ़ा दी, इसके अलावा लंदन ब्रिज पर भी आतंकी ने लोगों पर गाड़ी चढ़ाई जिसमे 7 लोगों की मौत हो गई और 50 लोग घायल हो गए। वहीं बार्सीलोना में भी इसी वर्ष आतंकी ने लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी जिसमे 14 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग घायल हो गए।

इसे भी पढ़ें- अमेरिका में हमले के बाद ISIS ने सोशल मीडिया पर शुरू किया जश्न

Comments
English summary
Manhattan attack: Vehicle as terror weapons since 2006. Terrorists are using vehicles to attack people.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X