क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शादी टूटी तो पत्‍नी के लवर पर कर दिया केस, कोर्ट ने दिया पांच करोड़ हर्जाने का आदेश

Google Oneindia News

नॉर्थ कैरोलिना। सुनकर आपको हैरानी होगी लेकिन एक शख्‍स ने अपना तलाक होने और शादी के असफल रहने पर अपनी पत्‍नी के लवर पर केस कर दिया। कोर्ट ने भी अब इस शख्‍स के पक्ष में फैसला सुनाया है और आप जानकर चौंक जाएंग कि इसे पांच करोड़ रुपए बतौर हर्जाना मिलेगा। यह पूरा वाकया अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना का है। इस मामले को यहां पर एक असाधारण घटना के तौर पर देखा जा रहा है। कोर्ट की तरफ से 'पीड़‍ित' व्‍यक्ति को 750,000 डॉलर अदा करने का आदेश दिया है। सीएनएन की ओर से इस पूरे मामले की जानकारी दी गई है।

क्‍या है यह अजब-गजब कानून

क्‍या है यह अजब-गजब कानून

नॉर्थ कैरोलिना के केविन हॉवर्ड को हाल ही में अपनी पूर्व पत्‍नी के लवर के खिलाफ केस जीतने में सफलता मिली है। कोर्ट के डॉक्‍यूमेंट्स में बताया गया है कि केविन ने पत्‍नी पर उन्‍हें धोखा देने का आरोप लगाया था। केविन का आरोप साधारण था लेकिन इन आरोपों को अमेरिका में एक कानून के तहत ऐसे केस दर्ज होते हैं। इस कानून को एल्यनेशन ऑफ अफेक्‍शंस कहा जाता है और सिर्फ कुछ ही अमेरिकी राज्‍यों में मौजूद है। इस कानून को अमेरिका में घर तोड़ने वाला कानून भी कहते हैं। इसके तहत कोई भी व्‍यक्ति अपने पति या फिर पत्‍नी के लवर को इस आरोप के आधार पर कि वह उनकी शादीशुदा जिंदगी में दखल दे रहा है, कोर्ट में घसीट सकता है।

लवर की वजह से पत्‍नी हो रही थी दूर

लवर की वजह से पत्‍नी हो रही थी दूर

हॉवर्ड और उनकी पत्‍नी की शादी को 12 साल हो चुके थे। जब उनकी पत्‍नी ने अलग होने के लिए कहा था तो उसके बाद दोनों ने मैरिज काउंसलिंग सेशन अटेंड किया। लेकिन काउंसलिंग सेशन ठीक नहीं चल रहा था और इस बीच हॉवर्ड ने एक प्राइवेट जासूस हायर कर लिया। उसने उनकी पत्‍नी के अफेयर के बारे में जानकारी दी। हॉवर्ड ने एक दूसरे व्‍यक्ति पर आरोप लगाया कि वह उनकी पत्‍नी को उनसे दूर कर रहे हैं। केविन ने बताया, 'वह व्‍यकित उसके वर्कप्‍लेस पर है कलीग है। कई बार वह डिनर पर हमारे घर आया। हमने साथ में टाइम बिताया। मुझे लगा कि वह दोस्‍त होगा।' उनका कहना था कि केस सिर्फ पैसों के लिए नहीं था।

एक केस में मिले थे आठ करोड़

एक केस में मिले थे आठ करोड़

केविन की मानें तो वह शादी की पवित्रता में यकीन रखते हैं। वह मानते हैं कि दूसरे परिवारों को पता होना चाहिए कि शादी तोड़ने के बाद क्‍या कानूनी जिम्‍मेदारियां होती हैं। हॉवर्ड की वकील सिंथिया मिलिस ने कोर्ट को 30 ऐसे केसेज का उदाहरण दिया जो 31 साल के उनके करियर में सामने आए हैं। पांच केसेज तो अभी तक चल रहे हैं। मिलिस ने बताया कि साल 2010 में इस तरह के ही एक केस में उनके क्‍लाइंट को कोर्ट ने 5.9 मिलियन डॉलर देने को कहा था। पिछले वर्ष भी एक व्‍यक्ति को कोर्ट के जज ने 8.8 मिलियन डॉलर की रकम अदा करने को कहा था। अमेरिका के हवाई, मिसिसिपी, न्‍यू मैक्सिको, साउथ डकोता, उटा और नॉर्थ कैरोलिना में यह कानून मौजूद है।

Comments
English summary
Man sues his wife's ex lover for marriage failure and wins 5 crores in North Carolina, US.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X