क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Coronavirus: फ्लाइट में मचा कोरोना वायरस के इनफेक्‍शन का शोर, बीच रास्‍ते से प्‍लेन को मोड़ना पड़ा वापस

Google Oneindia News

Recommended Video

Coronavirus: WestJet Flight में हंगामा, Canadian शख्स की वजह से वापस लौटी फ्लाइट | वनइंडिया हिंदी

टोरंटो। कोरोना वायरस को लेकर तमाम तरह की अफवाहें भी सोशल मीडिया से लेकर हर जगह तैर रही हैं। मगर इन अफवाहों से अलग फ्लाइट में ही एक व्‍यक्ति ने खुद को कोरोना वायरस से संक्रमित बताकर जमकर हंगामा काट डाला। ताजा घटनाक्रम के तहत फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग सिर्फ इसलिए करानी पड़ गई है क्‍योंकि जिस समय यह बीच हवा में थी उस समय एक शख्स ने शोर मचाना शुरू कर दिया कि उसे कोरोना वायरस है। यह फ्लाइट कनाडा के टोरंटो से जमैका के मोंटेगो बे जा रही थी। इस शख्‍स की वजह से फ्लाइट को वापस मोड़ना पड़ गया।

यह भी पढ़ें-Coronavirus: 80 वर्षीय बुजुर्ग दंपत्ति ने एक-दूसरे का हाथ थामे तोड़ा दमयह भी पढ़ें-Coronavirus: 80 वर्षीय बुजुर्ग दंपत्ति ने एक-दूसरे का हाथ थामे तोड़ा दम

29 साल के युवक ने किया नाटक

29 साल के युवक ने किया नाटक

वेस्‍टजेट सर्विस की टोरंटो से मोंटेगो बे जा रही फ्लाइट में 29 साल के कनैडियन युवक ने फ्लाइट में ऐलान किया कि उसे जानलेवा कोरोना वायरस का इनफेक्‍शन है। पुलिस प्रवक्‍ता की ओर से बताया गया कि इस युवक की वजह से फ्लाइट में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। पुलिस की ओर से बताया गया है कि इस युवक ने बताया कि वह चीन गया था और उसे कोरोना वायरस है। इस वायरस की वजह से चीन में अब तक 492 लोगों की मौत हो चुकी है। फ्लाइट में दूसरे यात्रियों की तरफ से बताया गया कि वह सेल्‍फीज ले रहा था और फिर उसने वायरस को लेकर शोर मचाना शुरू कर दिया।

पायलट को वापस लाना पड़ा प्‍लेन

पायलट को वापस लाना पड़ा प्‍लेन

कुछ देर बाद में पायलट को समझ आ गया कि यह बस एक अफवाह है लेकिन उनके पास प्‍लेन को मोड़कर उसे टोरंटो वापस लाने के अलावा कोई और विकल्‍प नहीं था। केबिन क्रू ने आरोपी शख्‍स को दस्‍ताने और मास्‍क दिया था पहनने को और उसके बाद उसे प्‍लेन में बैठने को कहा गया है। इस यात्री को अब गिरफ्तार कर लिया गया है और उस पर उत्‍पात मचाने का आरोप तय किया गया है। टोरंटो के पीयरसन एयरपोर्ट के करीब स्थित पील पुलिस फोर्स की तरफ से बताया गया है कि उसे नौ मार्च को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

अफवाह की वजह से परेशान हुए 243 यात्री

अफवाह की वजह से परेशान हुए 243 यात्री

वेस्‍टजेट के प्रवक्‍ता ने ब्रिटिश डेली द इंडिपेंडेंट से बात करते हुए कहा, 'वेस्‍टजेट की फ्लाइट 2702 जो टोरंटो से मोंटेगो बे के सांगस्‍तेर इंटरनेशनल एयरपोर्ट जा रही थी, उसे एक बुरे मेहमान की वजह से टोरंटो वापस लाना पड़ गया।' प्रवक्‍ता ने फ्लाइट में मौजूउ 234 यात्रियों को हुई असुविधा के लिए माफी मांगी है। उन्‍होंने कहा कि यह काफी दुर्भाग्‍यपूर्ण है कि हमें इस स्थिति का सामना करना पड़ा है। प्रवक्‍ता ने आगे बताया कि इस घटना की वजह से फ्लाइट 2702 और 2703 को कैंसिल करना पड़ा है। इसके बाद टोरंटो से मंगलवार को सुबह 6:45 मिनट एक अतिरिक्‍त फ्लाइट को मोंटेगो बे के लिए रवाना किया गया था।

26 देशों में फैला वायरस

26 देशों में फैला वायरस

दिसंबर 2019 में सेंट्रल चीन के हुबेई प्रांत में कोरोना वायरस का पहला केस देखा गया था। इसके बाद से अब तक यह 26 देशों में फैल चुका है। अब तक इस वायरस के 20,000 कंफर्म केस मिल चुके हैं। यूनाइटेड किंगडम के विदेश विभाग की ओर से चीन में मौजूद सभी ब्रिटिश नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे तुरंत ही देश छोड़ दें।

Comments
English summary
Man pretends to have coronavirus in mid flight plane force to make an emergency landing.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X