क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बीमा के पैसों के लिए पिता बना हैवान, बेटों को डुबोकर मारने वाले शख्स को मिली 212 साल जेल की सजा

Google Oneindia News

लॉस एंजिल्स। पैसों की लालच इंसान को इस कदर अंधा कर सकती है कि वह अपने खुद के बच्चों को भी मौत के घाट उतार सकता है। आपको हमारी बातों पर यकीन नहीं होगा लेकिन यह सच है। ऐसी ही एक दिल दहला देने वाली घटना अमरीका के कैलिफोर्निया प्रांत के लॉस एंजिल्स से सामने आई है। यहां एक शख्स ने अपने ही दो बच्चों को डुबोकर मार डाला, ताकि बीमा के पैसे मिल सके। इतना ही नहीं उसने अपनी पत्नी की भी हत्या करने की कोशिश की। शख्स की पहचान अली एल्मेजायेन के रूप में हुई है।

पांच साल पहले की थी बच्चों की हत्या

पांच साल पहले की थी बच्चों की हत्या

बच्चों की हत्या के करीब पांच साल बाद अब अली एल्मेजायेन को उसके किए की सजा दी गई है। इस मामले पर सुनवाई करते हुए अमेरिका की एक अदालत ने गुरुवार को उसे 212 साल की जेल की सजा सुनाई। 45 साल के अली एल्मेजायेन ने साल 2015 में बीमा के पैसों को हथियाने के लिए अपने बच्चों और पत्नी की हत्या का प्लान बनााया। 9 अप्रैल, 2015 को लॉस लॉस एंजिल्स के एक मछुआरों के घाट पर वह अपनी पूर्व पत्नी और बच्चों को लेकर पहुंचा।

30 लाख डॉलर से अधिक का लिया बीमा

30 लाख डॉलर से अधिक का लिया बीमा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उसने जुलाई 2012 और मार्च 2013 के बीच आठ बीमा कंपनियों से अपने और अपने परिवार के लिए 30 लाख डॉलर (करीब 21 करोड़ रुपए) से भी अधिक मूल्य की लाइफ और ऐक्सीडेंटल डेथ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदी थी। इस बीच उसने लगातार बीमा कंपनियों से यह जानकारी ली कि क्या पत्नी और बच्चों की ऐक्सीडेंटल मौत के बाद उसे पैसे मिलेंगे। बीमा पॉलिसी खत्म होने के ठीक 12 दिन पहले एल्मेजायेन ने अपने बच्चों की मौत को दुर्घटना दिखाने के लिए उन्हें झील में डुबोकर मार दिया।

इस तरह रची हत्या की साजिश

इस तरह रची हत्या की साजिश

इसके अलावा उसने अपनी पूर्व पत्नी को भी मारने की कोशिश की लेकिन खुसकिस्मती से वह बचने में कामयाब रही। रिपोर्ट के मुताबिक अली एल्मेजायेन ने बच्चों और पत्नी सहित कार पानी में कुदा दी थी। वह कार का दरवाजा खोलकर बाहर निकल आया लेकिन 8 साल और 13 साल के बच्चे और पत्नी कार में ही फंसे रहे। इस दौरान कुछ मछुआरों ने पानी में कूदकर उसकी पत्नी को तो बचा लिया, लेकिन बच्चों की मौत हो गई। एल्मेजायेन का तीसरा बच्चा भी था लेकिन वह कार में मौजूद नहीं था।

कोर्ट ने सुनाई 212 साल की सजा

कोर्ट ने सुनाई 212 साल की सजा

अली एल्मेजायेन की दरिंदगी की कहानी सुन सुनवाई के दौरान कोर्ट में मौजूद जज की भी रूह कांप गई। अमेरिकी जिला न्यायाधीश जोहन आर वॉल्टर ने एल्मेजायेन को क्रूर, लालची और राक्षस बताते हुए 212 साल की जेल की सजा सुनाई। शर्म की बात यह है कि अली एल्मेजायेन को अपने बच्चों के मरने का दुख नहीं है, उसे एकमात्र अफसोस यह है कि वह पकड़ा गया। लॉस एंजिल्स की इस घटना ने पूरे अमेरिका को हिलाकर रख दिया है।

यह भी पढ़ें: खेत में रखवाली करने गई लड़की की आपत्तिजनक स्थिति में मिली लाश, पड़ोसी पर हत्या की आशंका

Comments
English summary
Man murdered his own sons to get 21 crore rupees of insurance got 212 years jail sentence
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X