क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चीन में दिल दहला देने वाला मामला, पत्‍नी की हत्‍या के बाद फ्रीजर में 106 दिनों तक पति ने छिपाई लाश

Google Oneindia News

शंघाई। एशिया की आर्थिक महाशक्ति चीन में अपराध का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने लोगों को दहशत में ला दिया है। यहां पर एक शख्‍स ने पहले अपनी पत्‍नी की हत्‍या की और फिर उसके शव को एक, दो नहीं बल्कि 100 दिनों से ज्‍यादा समय तक फ्रीजर में छिपाकर रखा। दर्दनाक और रोंगटे खड़े कर देने वाले अपराध को अंजाम देने वाले इस व्‍यक्ति को कोर्ट ने अब मौत की सजा सुनाई है।

माता-पिता की इकलौती संतान

माता-पिता की इकलौती संतान

मामला शंघाई का है और शुक्रवार को शंघाई की कोर्ट ने अपनी पत्‍नी की यांग लिपिंग की हत्‍या करने वाले 30 साल के झू शिओडोंगे को मिली मौत की सजा बरकरार रखी है। झू ने न केवल अपनी पत्‍नी यांग की हत्‍या की बल्कि उसके क्रेडिट कार्ड से 21,800 डॉलर की रकम भी खर्च की। इस रकम से उसने एक दूसरी महिला के साथ जमकर यात्रा की ताकि वह अपने किए हुए अपराध को भूल सके। चीन के अखबार चाइना डेली की ओर से यह जानकारी दी गई है। यांग की उम्र भी 30 साल थी और वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान थीं।

बहस पर की पति ने हत्‍या

बहस पर की पति ने हत्‍या

झू को पिछले वर्ष अगस्‍त में शंघाई की नंबर दो इंटरमीडिएट पीपुल्‍स कोर्ट की तरफ से मौत की सजा सुनाई गई थी। इस फैसले के खिलाफ झू ने अपील की और हायर पीपुल्‍स कोर्ट ने उसकी सजा को बरकरार रखा है। झू को कोर्ट ने पत्‍नी की हत्‍या का दोषी माना था। झू ने शादी के 10 माह बाद ही 17 अक्टूबर 2016 को अपनी पत्‍नी की हत्‍या कर दी थी। दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई और बहस की वजह से बात इतनी बढ़ गई कि यांग का मर्डर कर दिया गया। झू ने होंगकोऊ स्थित अपने घर पर ही इस अपराध को अंजाम दिया।

सोशल मीडिया पर देता रहा जवाब

सोशल मीडिया पर देता रहा जवाब

झू एक क्‍लोदिंग स्‍टोर पर क्‍लर्क का काम करता था।उसकी पत्‍नी यांग एक प्राइमरी स्‍कूल टीचर थी। झू ने अपने पत्‍नी के शव को 106 दिनों तक फ्रीजर में छिपाकर रखा था। इन 106 दिनों के बाद उसने सोशल नेटवर्किंग साइट पर पत्‍नी केअकाउंट्स से लगातार अपडेट किए, दोस्‍तों और माता-पिता की ओर से आए मैसेजेस का जवाब भी दिया। कोर्ट की मानें तो झू ने ऐसा इ‍सलिए किया कि ताकि किसी को उसके अपराध का पता न लग सके। एक फरवरी 2018 को यांग के माता-पिता पुलिस को लेकर झू के घर पहुंचे और यहां पर उसने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।

पत्‍नी के क्रेडिट कार्ड पर ऐश

पत्‍नी के क्रेडिट कार्ड पर ऐश

यांग के माता-पिता ने अपनी बेटी और दामाद को घर पर आयोजित बर्थडे पार्टी डिनर के लिए इनवाइट किया था। झू को अहसास हो गया कि अब वह सच को छिपा नहीं सकता है। यह जानकर उसने पुलिस के सामने गुनाह कुबूला और सरेंडर कर दिया। झू ने पत्‍नी के मर्डर के बाद ऑनलाइन फ्रीजर का ऑर्डर दिया।यांग की हत्‍या के बाद झू हनियान प्रांत, नानजिंग और झूओहू शहरों के साथ ही साउथ कोरिया भी घूमने गया। झू ने अपनी पत्‍नी यांग के क्रेडिट कार्ड का प्रयोग किया और उसकी आईडी की मदद से होटल में चेकइन किया।

Comments
English summary
Man killed wife and hide her body for over 100 days in freezer in China. This man has got death for his crime.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X