क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

8 साल की बच्ची को डरावनी आवाज से डरा रहा था सिक्योरिटी कैमरा, जानिए क्या है मामला

Google Oneindia News

मिसिसीपी। अमेरिका के मिसिसीपी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 8 साल की बच्ची को उसी के कमरे में लगे सिक्योरिटी कैमरे से डरावनी आवाजें सुनाई दे रही थीं। जिससे वो काफी डर गई। अलीसा नाम की इस बच्ची के कमरे में लगे रिंग स्मार्ट सिक्योरिटी कैमरे को किसी हैकर ने हैक कर लिया था। बता दें रिंग अमेजन की होम सिक्यॉरिटी और स्मार्ट होम कंपनी है।

अलीसा की बहनें भी कमरे में रहती हैं

अलीसा की बहनें भी कमरे में रहती हैं

शुरुआत में अलीसा को लगा कि शायद आवाजें उसकी बहनें निकाल रही होंगी, लेकिन जब उसने देखा तो कमरा पूरी तरह खाली था। ये आवाज किसी अंजान आदमी की थी। वो आदमी ना केवल अलीसा से बात कर रहा था बल्कि उसे देख भी पा रहा था। इस कमरे में अलीसा अपनी दो छोटी बहनों के साथ रहती है।

'बेहद बुरा महसूस कर रहे हैं'

'बेहद बुरा महसूस कर रहे हैं'

अलीसा की मां का कहना है कि वह और उनके बच्चे बेहद बुरा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो चीज उन्होंने सुरक्षा के लिए लगाई वही उनके लिए इतनी खतरनाक साबित होगी, इस बात का उन्हें तनिक भी अंदाजा नहीं था। हालांकि ये परिवार अकेला ऐसा नहीं है, जिनके साथ ऐसा हुआ है। इनके अलावा भी रिंग को इस्तेमाल करने वालों के साथ यही घटना हो चुकी है। इन लोगों के कैमरे को हैक कर इनके साथ भी हैकरों ने ऐसा ही किया है।

परिवार सुरक्षा को लेकर चिंतित

परिवार सुरक्षा को लेकर चिंतित

पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए अलीसा की मां ने कहा कि उन्होंने कैमरा इसलिए लगवाया था ताकि अपनी तीनों बेटियों पर नजर रख सकें। वो उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित थीं। लेकिन हैकर ने उनकी बेटियों की निजता को बुरी तरह से नुकसान पहुंचाया है। वह अलीसा से बात करता था और गलत काम करने को उकसाता था। उसने उससे टीवी भी तोड़ने को बोला था।

ब्लैक फ्राइडे सेल से खरीदा था

ब्लैक फ्राइडे सेल से खरीदा था

वह कहती हैं कि वो ब्लैक फ्राइडे सेल से ऐसे दो कैमरे लाई थीं। एक अपने नवजात बच्चे के कमरे में लगाया और एक अपनी बेटियों के कमरे की दीवार पर लगाया। उन्होंने कैमरा इसलिए लगाया क्योंकि वह लेबोरेट्री साइंटिस्ट के तौर पर नाइट ड्यूटी करती हैं और इससे वह अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर आश्वस्त रहती हैं। वो इसके सहारे अपने दफ्तर से भी बच्चों से बात कर पाती थीं। लेकिन 4 दिसंबर को इस घटना के बारे में पता चला।

डरावना म्यूजिक भी प्ले करता था हैकर

डरावना म्यूजिक भी प्ले करता था हैकर

ये हैकर डरावनी फिल्मों का म्यूजिक भी प्ले करता था और अलीसा से पूछता था कि क्या वो उसकी दोस्त बनेगी। पहले तो अलीसा की मां को लगा कि शायद बच्चों में से कोई ये गाना सुन रहा होगा, क्योंकि गाना 2010 में आई एक डरावनी फिल्म का था। तो उन्हें थोड़ा शक हुआ। उस वक्त अलीसा के पिता भी घर पर ही थे। हैकर खुद को सैंटा क्लॉज बताते हुए चिल्लाता था और अलीसा से कहता था कि अपने कमरे के साथ कुछ भी करो, टीवी को तोड़ दो।

बच्ची ने पिता को बताई घटना

बच्ची ने पिता को बताई घटना

बाद में बच्ची ने अपने पिता को पूरी घटना के बारे में बताया और उन्होंने सभी कैमरों को बंद कर दिया। ये परिवार अब इन कैमरों को रिटर्न कर रहा है। उन्होंने कहा कि कंपनी का जवाब भी उन्हें परेशान करने वाला था। कंपनी ने उनके सवालों का जवाब देने के बजाय कहा कि कैमरा किसी स्थानीय ने हैक किया है या फिर दूर से किसी ने हैक किया है। इससे पहले ऐसे ही मामले फ्लोरिडा, एटलांटा और टेक्सास से भी सामने आ चुके हैं।

 Video: ये है राहुल गांधी का वो बयान, जिसपर मचा है लोकसभा-राज्यसभा में भारी हंगामा Video: ये है राहुल गांधी का वो बयान, जिसपर मचा है लोकसभा-राज्यसभा में भारी हंगामा

Comments
English summary
man harass eight year old after hacked security camera which is installed in her room in america.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X