क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शख्स ने बिना सोचे जरूरतमंद महिला को दी फर्स्ट क्लास सीट, इंटरनेट पर जीता लोगों का दिल

दुनिया में इंसानियत आज भी जिंदा है और इस बात को उस शख्स ने साबित कर दिया है जिसने अपनी प्लेन में अपनी फर्स्ट क्लास सीट बिना कुछ सोचे एक जरूरतमंद महिला को दे दी।

Google Oneindia News

फिलेडेल्फिया। दुनिया में इंसानियत आज भी जिंदा है और इस बात को उस शख्स ने साबित कर दिया है जिसने अपनी प्लेन में अपनी फर्स्ट क्लास सीट बिना कुछ सोचे एक जरूरतमंद महिला को दे दी। गुरुवार को अमेरिका के ऑर्लैंडो से फिलेडेल्फिया जा रही एक फ्लाइट में एक शख्स ने अपनी फर्स्ट क्ला सीट एक महिला की आम सीट से बदल ली, क्योंकि वो अपनी बेटी के साथ सफर कर रही थी जो बीमार थी। महिला अपनी बेटी के साथ फिलेडेल्फिया में अस्पताल इलाज के लिए जा रही थी। इस महिला ने सीट बदलने वाले शख्स को फेसबुक पर शुक्रिया कहा है और ये पोस्ट वायरल हो गया है।

Flight

केल्सी ज्विक ने अपने फेसबुक पर लिखा, '2डी में वो शख्स, आज आप ऑर्लैंडो से फिलेडेल्फिया जा रहे थे, लेकिन आपने हमें कहीं देख लिया। मैं एक स्ट्रोलर को धक्का दे रही थी, एक हाथ में डायपर का बैग था और बेटी के लिए ऑक्सीजन मशीन से भी मशक्कत कर रही थी। हम मुस्कुरा रहे थे क्योंकि हम फिल्डेल्फिया में बच्चों के अस्पताल में जा रहे थे। हम प्री-बोर्ड कर और अपनी विंडो सीट पर आराम से बैठ चुके थे। तभी फ्लाइट अटेंडेंट आई और उसने बताया कि आप सीट बदलने के लिए इंतजार कर रहे हैं।'

ये भी पढ़ें: दो साल पहले अपना नाम और पता भूल चुका शख्स पहुंचा घर, पुलिस ने इस तरह की मदद

महिला ने आगे लिखा कि वो शख्स अपनी आरामदायक फर्स्ट क्लास सीट बदलने के लिए तैयार था। 'मैं अपनी बेटी लूसी के साथ रोते-रोते सीट पर गई। वो हंस रही थी, शायद आपकी अच्छाई उसने भी महसूस की। मैंने आपको शुक्रिया कहा, लेकिन सही से आपका शुक्रिया अदा नहीं कर पाई। इसलिए शुक्रिया। सिर्फ सीट के लिए नहीं, बल्कि हमपर ध्यान देने के लिए। आपकी भलाई देखकर लगा कि दुनिया में अच्छाई आज भी जिंदा है। मैं लूसी को ये किसी दिन जरूर बताउंगी।'

महिला की इस पोस्ट को 6 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। वहीं 4 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे शेयर किया है। अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि महिला सीट बदलने वाले व्यक्ति से निजी तौर पर बात कर पाई या नहीं।

ये भी पढ़ें: यूपी पुलिस का एक चेहरा ये भी! डीजीपी ने रात 3 बजे सुनी व्यक्ति की फरियाद, तत्काल की कार्रवाई

Comments
English summary
Man Gave His First Class Seat To A Mother Travelling With Ailing Baby, Woman Says Thanks Via Social Media.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X