क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वाह रे दोस्ती! 28 साल पूराना वादा पूरा करने के लिए शख्स ने दोस्त के साथ बांटे लॉटरी के 164 करोड़ रुपए

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आपने अक्सर सुना होगा कि सिर्फ 100 या हजार रुपए के चलते एक शख्स ने दूसरे की जान ले ली, ऐसे दौर में जहां सिर्फ इतनी छोटी रकम के लिए लोगों में लड़ाई हो जाती है वहीं, अमेरिका के एक शख्स ने अपने 28 साल पूराने वादे को पूरा करने के लिए दोस्त के साथ 164 करोड़ रुपए बांटे। दोस्ती की नई मिसाल पेश करने वाला यह मामला अमेरिका से सामने आया है, यहां एक शख्स ने 164 करोड़ रुपए की लॉटरी जीती लेकिन उसके बाद व्यक्ति ने जो किया वह भारोसे का नयाब उदाहरण बन गया।

लॉटरी जीतने के बाद दोस्त के साथ बांटे पैसे

लॉटरी जीतने के बाद दोस्त के साथ बांटे पैसे

दरअसल, अमेरिका के पश्चिमी विस्कॉन्सिन राज्य में रहने वाले दो दोस्त टॉम कुक और जोसेफ फेनी की कहानी अब दुनियाभर में वायरल हो रही है। लगभग 3 दशक पहले किए एक-दूसरे से वादे के चलते उन्होंने पूरी दुनिया में प्रसिद्धी हासिल कर ली है। बता दें कि टॉम कुक और जोसेफ फेनी ने साल 1992 में एक-दूसरे से वादा किया था कि अगर वह भविष्य में कोई लॉटरी जीतते हैं तो उसको बराबर-बराबर बांटेंगे। उन्होंने अपने वादे पर कायम रहते हुए अब 164 करोड़ रुपए की लॉटरी आपस में बांटी है।

तीन दशक पहले किया था वादा

तीन दशक पहले किया था वादा

लगभग तीन दशक पहले किए वादे के बाद पिछले महीने मेनोमोनी के सिनर्जी कॉप में 22 मिलियन डॉलर (164 करोड़ रुपए) की लॉटरी का एक टिकट खरीदा जिसे उन्होंने जीता भी। जब लॉटरी जीतने की खुशखबरी देने के लिए कुक ने अपने दोस्त बुलाया तो फेनी को यकीन नहीं हुआ। लॉटरी जीतने वाले कुक ने कहा, रिटायर होने का इससे बेहतर तरीका नहीं होता। जैकपॉट जीतने के बाद कुक ने ऐसा ही किया और उन्होंने अपनी जॉब से रिटायरमेंट ले लिया।

292 मिलियन में 1 बार लॉटरी जीतने की संभावना

292 मिलियन में 1 बार लॉटरी जीतने की संभावना

कुक के दोस्त फेनी पहले ही अपनी नौकरी से रिटायर हो चुके थे। कुक ने कहा, इस पैसे से हम अपनी आराम की चीजें खरीदेंगे और कहीं घूमने जाएंगे। लॉटरी जीतने के बाद टॉम कुक और जोसेफ फेनी बहुत खुश हैं। लॉटरी जीतने से ज्यादा खुशी उन्हें अपना वादा पूरा करने की है। कुक ने जैकपॉट की राशि को कैश में लेने का विकल्प चुना जिसके बाद टैक्स कटने पर दोनों के हिस्से में 5.7 मिलियन डॉलर रुपए आए। बता दें कि पावरबॉल जैकपॉट जीतने की संभावना लगभग 292 मिलियन में 1 होती है।

यह भी पढ़ें: कश्मीर में अलगाववादियों पर कसा शिकंजा, तहरीक-ए-हुर्रियत चेयरमैन अशरफ सेहराई गिरफ्तार

Comments
English summary
man distributed 164 crores of lotteries with a friend to fulfill the 28-year old promise
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X