क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO:'2023 में पृथ्वी पर मिलेगी दूसरी दुनिया, दुश्मन होंगे वहां के जीव', शख्स ने किया टाइम ट्रैवल का दावा

Google Oneindia News

नई दिल्ली: 'टाइम ट्रैवल' को लेकर पूरी दुनिया के वैज्ञानिकों के मत अलग-अलग हैं। कुछ इस थ्योरी को सही मानते हैं, तो कुछ के हिसाब ये कभी भी मुमकिन नहीं होगा। हालांकि बहुत से लोग दावा कर चुके हैं कि उन्होंने टाइम ट्रैवल किया है। इससे जुड़े कई वीडियो और फोटोग्राफ्स भी उन्होंने दिखाए, लेकिन कभी उसकी पूरी तरह से पुष्टि नहीं हो पाई। (वीडियो-नीचे)

टिकटॉक पर डाला वीडियो

टिकटॉक पर डाला वीडियो

इंग्लिश न्यूज वेबसाइट डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक एक शख्स ने खुद को टाइम ट्रैवलर बताया है। साथ ही उसने दावा किया कि वो भविष्य में जाकर लौटा है। उसने अपने टिकटॉक अकाउंट पर एक वीडियो भी शेयर किया, जो बहुत ही अजीब है। हालांकि अभी तक ये पुष्टि नहीं हो पाई है कि वो सही कह रहा या फिर झूठ बोल रहा।

दुश्मन की तरह करेंगे व्यवहार

दुश्मन की तरह करेंगे व्यवहार

उस शख्स को सोशल मीडिया पर @timevoyaging नाम से जाना जाता है। उन्होंने कहा कि साल 2023 में पृथ्वी पर एक दूसरी दुनिया मिलेगी, जो हमारे जैसी ही होगी, लेकिन वहां पर रहने वाले जीव हमारे दुश्मन की तरह व्यवहार करेंगे। उन्होंने बताया कि नई दुनिया जो मिलेगी, उसे अजावा कहा जाता है। वो अन्य मानव जाति का घर है। उन्होंने चेतावनी दी कि वे शत्रुतापूर्ण हैं और 9/11 के बाद से चुपचाप हमारी वास्तविकता में आपदाएं पैदा कर रहे हैं।

ये है तारीख

ये है तारीख

@timevoyaging ने आगे कहा कि 13 जनवरी 2023 को अजावा की खोज होगी, जो भूमिगत गुफाओं में रहते हैं। उनके लिए सब कुछ नया होगा। ऐसे में हमें सतर्क रहने की जरूरत है। हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि वो भविष्य में कैसे गए और कैसे आए, इस वजह से लोग उनकी बात पर सवाल उठा रहे हैं।

लोगों ने कही ये बात

लोगों ने कही ये बात

एक शख्स ने उनके वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि जब सब चीज बता दी है, तो ये भी बता दो कि उनसे कैसे निपटा जाएगा। इसके अलावा ये भी बताओ कि तुम भविष्य में कैसे गए थे। एक अन्य यूजर ने लिखा कि ये आदमी सब कुछ पब्लिसिटी के लिए करता है, ये वीडियो भी इसका फर्जी लग रहा। हालांकि अभी तक इस बारे में कोई पुष्टि नहीं हो पाई है।

VIDEO: 'झोपड़ी के पास दिखा पतला और बौना एलियन', सबूत के तौर पर शख्स ने दिखाया CCTV फुटेजVIDEO: 'झोपड़ी के पास दिखा पतला और बौना एलियन', सबूत के तौर पर शख्स ने दिखाया CCTV फुटेज

एक दूसरे शख्स ने भी किया था ऐसा दावा

एक दूसरे शख्स ने भी किया था ऐसा दावा

आपको बता दें कि एक अन्य शख्स, जिसे सिर्फ एडवर्ड के नाम से जाना जाता है। उसने कुछ वक्त पहले ApexTV को एक इंटरव्यू दिया था। जिसमें उसने बताया कि वो 2004 में एक टॉप सीक्रेट टाइम ट्रैवल प्रयोग का हिस्सा था। उसी के तहत उसको भविष्य में 5000 साल आगे भेजा गया। जब वो भविष्य के लॉस एंजिल्स में पहुंचा, तो हैरान रह गया, क्योंकि पूरा शहर पानी में डूबा हुआ था।

English summary
man claimed time travel, says Another world will be found on in 2023
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X