क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इस शख्स के हाथ आई 23 करोड़ की मछली, लेकिन इस वजह से समुद्र में छोड़ा वापस...

Google Oneindia News

आयरलैंड: आयरलैंड के तट पर एक शख्स ने 8.5 फुट की विशलकाय ब्लूफिन टूना मछली तो पकड़ा। लेकिन उसने इस मछली को थोड़ी देर बाद वापस पानी में छोड़ दिया। वेस्ट कॉर्क चार्टर्स के डेव एडवर्ड्स ने रविवार को ब्लूफिन टूना को पकड़ा। आइरिश मिरर के मुताबिक ये इस साल यहां पकड़ी गई सबसे बड़ी मछली है। इस मछली की जापान में कीमत करीब 3 मिलियन यूरो (लगभग 23 करोड़) से ज्यादा हो सकती है।

आयरलैंड के तट पर पकड़ी 23 करोड़ की मछली

आयरलैंड के तट पर पकड़ी 23 करोड़ की मछली

हालांकि डेव एडवर्ड और उनकी टीम के सदस्यों डैरेन ओ'सुल्लिवन और हेंक वल्डमैन ने बताया कि वो सभी कमर्शियल इस्तेमाल के लिए फिशिंग नहीं कर रहे थे। इसी वजह से उन्होंने ब्लूफिन टूना मछली को वापस पानी में छोड़ दिया। यह मछली जब कांटे में फंसी तो वो इसे बोट पर लेकर आए और उसका वजन तोला। वजन तोलने के बाद इसे फिर पानी में छोड़ दिया गया।

फेसबुक पर की शेयर

वेस्ट कॉर्क चार्टड के फेसबुक पेज पर इस मछली की तस्वीर को शेयर किया गया। इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा गया कि आप भी देखिए इस 8.5 फीट लंबी टूना मछली की तस्वीर। इस पर लोगों ने काफी हैरान करने वाली टिप्पणी की। डेव एडवर्ड और उनकी टीम ने 15 अक्टूबर तक समुद्र में कैच एंड रिलीज प्रोग्राम में हिस्सा लिया है। इस प्रोग्राम में उनकी 15 नावें समुद्र में घूम रही हैं. डेव ने जिस टूना को पकड़ी, उसका वजन करीब 270 किलो था।

डोनेगल खाड़ी में पहली बड़ी मछली

डोनेगल खाड़ी में पहली बड़ी मछली

डेव से इको लाइव कहा कि ये डोनेगल खाड़ी में बहुत आम हैं जहां वे हेरिंग का पालन करते हैं। ये इसलिए हैरान करने वाला है क्योंकि जब वो दिखाते हैं कि ये बहुत बड़ी है। इस साल डोनेगल खाड़ी के दक्षिण में पकड़ी गई ये पहली टूना मछली है और ये सच में बहुत विशालकाय मछली थी।

फोटो हुई थी वायरल

फोटो हुई थी वायरल

गौरतलब है कि हाल में नॉर्वे के समुद्री किनारे से पाई गई एक अजीब-सी दिखने वाली मछली की फोटो भी वायरल हुई थी। इस रेयर फिश की बहुत लंबी पूंछ और बहुत बड़ी आंखें थीं। 19 साल के ऑस्कर ने इस मछली को पकड़ा और बताया कि यह कुछ-कुछ डायनासोर की तरह दिखती है और पहले कभी उन्होंने ऐसी मछली नहीं देखी है।

ये भी पढ़ें-वेंकैया नायडू ने सुप्रीम कोर्ट के विभाजन का दिया सुझाव, 'संविधान संशोधन की जरूरत नहीं'ये भी पढ़ें-वेंकैया नायडू ने सुप्रीम कोर्ट के विभाजन का दिया सुझाव, 'संविधान संशोधन की जरूरत नहीं'

Comments
English summary
Man Caught Giant Tuna Worth 3 Million Euros but He Put It Back
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X