क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मालदीव ने भारत की ओर से गिफ्ट किए गए हेलीकॉप्‍टर वापस लेने को कहा

मालदीव में पिछले दिनों राजनीतिक संकट के हालात थे और इन हालातों ने इस देश के साथ भारत के साथ रिश्‍तों को और खराब कर दिया है। मालदीव अब चीन और पाकिस्‍तान के करीब हो रहा है। मालदीव ने भारत की ओर से गिफ्ट किए गए दो हेलीकॉप्‍टर को वापस लेने को कहा है।

Google Oneindia News

माले। मालदीव में पिछले दिनों राजनीतिक संकट के हालात थे और इन हालातों ने इस देश के साथ भारत के साथ रिश्‍तों को और खराब कर दिया है। मालदीव अब चीन और पाकिस्‍तान के करीब हो रहा है और इन करीबियों के बीच ही मालदीव ने भारत को फिर से एक झटका दिया है। मालदीव ने भारत की ओर से गिफ्ट किए गए दो हेलीकॉप्‍टर को वापस लेने को कहा है। टाइम्‍स ऑफ इंडिया ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। सूत्रों ने टाइम्‍स ऑफ इंडिया को बताया है कि मालदीव सरकार के साथ बातचीत चल रही है और इस बारे में चर्चा जारी है।

maldives-india

चीन की नजरें हिंद महासागर पर

टाइम्‍स ऑफ इंडिया को मालदीव सरकार के टॉप सूत्रों ने बताया है कि मालदीव की सरकार भारत की ओर से गिफ्ट किए गए हिन्‍दुस्‍तान एरोनॉटिक्‍स लिमिटेड के एडवांस्‍ड लाइट हेलीकॉप्‍टर ध्रुव को वापस नहीं करना चाहती है बल्कि डॉर्नियर मैरीटाइम सर्विलांस एयरक्राफ्ट को वाकरना चाहती है। भारत ने मालदीव को ध्रुव हेलीकॉप्‍टर गिफ्ट किया था जो कि अदू अटॉल से संचालित हो रहा है। यह नई जानकारी भारत और मालदीव के संबंधों के बीच आई दूरियों को और बढ़ाने का काम कर रही है। इसके साथ ही यह बात भी गौर करने वाली है कि भारत और मालदीव दोनों देशों के बीच रक्षा और सुरक्षा को लेकर जो समझौता हुआ था वह भी खतरे में पड़ता नजर आ रहा है और वह भी ऐसे समय में जब चीन हिंद महासागर में अपनी पकड़ को मजबूत बनाने में लगा हुआ है।

पाकिस्‍तान आर्मी चीफ पहुंचे मालदीव

वहीं एक और बात जो भारत के लिए चिंताजनक हो सकती है, वह है पाकिस्‍तान के आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा का पाकिस्‍तान का दौरा करना। जनरल बाजवा मालदीव में पैदा हुए राजनीतिक संकट के बाद पहले ऐसे विदेशी हैं जो मालदीव के दौरे पर गए हैं। भारत की ओर से कहा गया है कि वह लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है। वहीं मालदीव सरकार के सूत्रों के मुताबिक हेलीकॉप्‍टर को वापस करने का फैसला सही है क्‍योंकि हेलीकॉप्‍टर के लिए लेटर ऑफ एक्‍सचेंज दिया गया था वह अब खत्‍म हो चुका है।

Comments
English summary
Maldives has again snubbed India and has asked India to take back its two naval helicopters.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X