क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मलेशिया के 93वें वर्ष के पीएम महातिर मोहम्‍मद दुनिया के सबसे बूढ़े राष्‍ट्राध्‍यक्ष तो कैबिनेट में एशिया का सबसे युवा मंत्री

Google Oneindia News

कुआलालंपुर। मलेशिया में इस वर्ष चुनाव हुए और चुनाव के बाद आए नतीजे काफी चौंकाने वाले थे। इसके बाद जब 93 वर्ष के महातिर मोहम्‍मद ने देश की सत्‍ता संभाली थी तो हर कोई हैरान रह गया। महातिर मोहम्‍मद जहां दुनिया के सबसे ज्‍यादा उम्र के राष्‍ट्राध्‍यक्ष हैं तो उनके कैबिनेट में खेल मंत्री बने सैयद सादिक एशिया में सबसे कम उम्र के कैबिनेट मंत्री बनने का रिकॉर्ड बना रहे हैं। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्‍ट की रिपोर्ट के मुताबिक 25 वर्ष की उम्र में ही सैयद सादिक सैयद अब्दुल रहमान देश के खेल मंत्री बन गए हैं। वह एशिया के भी सबसे कम उम्र में किसी भी देश के केबिनेट मंत्री बनने वाले पहले शख्स हो हैं। सादिक, वह मलेशियन यूनाइटेड इंडीजीनियस पार्टी के सदस्य हैं।

जब सादिक को कहा गया बच्‍चा

जब सादिक को कहा गया बच्‍चा

सादिक को इस पोस्ट तक पहुंचने में प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद के साथ काम करने का फायदा मिला। उन्हें चुनाव में मलेशिया में जिस सीट से खड़ा किया गया था, वहां उनके विरोधी उम्मीदवार ने उन्हें बच्चा कहकर चिढ़ाया था, लेकिन सादिक ने विनम्रता से इसका जवाब देते हुए उन्हें थैंक्यू लिखा और कहा, वह हमेशा बच्चा बने रहना चाहते हैं। कैबिनेट मिनिस्‍टर बनने के बाद से ही सादिक, लोगों के बीच चर्चा का विषय हैं। लोगों में वह खेलों के प्रति जागरुकता बढ़ा रहे हैं। उन्होंने वोटिंग की उम्र को 21 से घटाकर 18 कराने में अहम भूमिका निभाई।

सोमवार से शुक्रवार तक बिजी सादिक

सादिक के इंस्‍टाग्राम पर 1.5 मिलियन फॉलोअर हैं। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्‍ट को दिए इंटरव्‍यू में सादिक ने बताया कि सोमवार से शुक्रवार तक उनका शेड्यूल सरकारी कामों से भरा हुआ होता है। शुक्रवार की शाम को वह मैं पुत्रजाया (मलेशिया की प्रशासनिक राजधानी) से दो घंटे की ड्राइव कर अपने क्षेत्र मौर आ जाते हैं। उनका कहना है कि ये उनका क्षेत्र है और ऐसे में यहां के लोगों की समस्याएं सुनना और उन्हें खत्म करना उनकी प्राथमिकता है। सादिक की मानें तो वह कई बार निवेशकों को भी अपने क्षेत्र में लाता हूं ताकि वह वहां पर निवेश करें और उस क्षेत्र की तरक्की में हिस्सेदार बनें।

इंस्‍टाग्राम पर मैरिज प्रपोजल

सादिक ने पिछले वर्ष पीएम महातिर के साथ काम करना शुरू किया था। उनका ऑफिस 17वें फ्लोर पर है और ऑफिस देखने के बाद आपको सादिक बाकी युवाओं की ही तरह नजर आएंगे। ऑफिस में कई किताबें हैं, एक फ्रेम कराई हुई फुटबॉल जर्सी है, एक प्‍लेस्‍टेशन फोर है और साथ ही साथ एक छोटा सा गार्डन भी है। सादिक को कई युवा मलेशियाई लड़कियां इंस्‍टाग्राम पर मैसेज करके शादी का प्रपोजल भेजती हैं लेकिन वह न तो अभी शादी में कोई रूचि रखते हैं और न ही उनकी कोई गर्लफ्रेंड है। इतने प्रपोजल के बाद भी सादिक कभी भी अपना इंस्‍टाग्राम का मैसेज बॉक्‍स खोलकर नहीं देख पाते हैं।

फिल्‍मों के बीच में ही आ जाती है नींद

सादिक को ट्रैवलिंग का शौक लेकिन फिलहाल उन्‍होंने अपने शौक को कुछ समय के लिए दरकिनार किया हुआ है। सादिक पढ़ने के भी शौकीन हैं और खालिद होस्‍नी उनके पसंदीदा लेखक हैं। सादिक की मानें तो वह माह में एक फिल्‍म जरूर देखते हैं। वह फिल्‍में देखने भी जाते हैं लेकिन सिर्फ आधी रात के बाद और अक्‍सर वह फिल्‍म देखते-देखते सो जाते हैं।

Comments
English summary
Malaysia's Syed Saddiq aged 15 is the youngest cabinet minister in Asia.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X