क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इस एयरलाइन में एयरहोस्‍टेस रहेंगी हिजाब में, परोसा जाएगा सिर्फ हलाल

Google Oneindia News

क्‍वालालंपुर। मलेशिया अब दुनिया के कुछ उन देशों में श‍ामिल हो गया है जहां पर शरिया लॉ के आधार पर एक एयरलाइन को लांच किया गया है।

रयानी एयरलाइन ने शरिया लॉ वाली फ्लाइट को क्‍वालालंपुर से टूरिस्‍ट प्‍लेस लंकावी तक ऑपरेट किया। 150 यात्रियों वाली इस फ्लाइट ने इसके साथ ही एक नया रिकॉर्ड भी कायम किया है।

इस फ्लाइट में कुरान की आयातें भी पढ़ी जाएंगी और एयरहोस्‍टेस के लिए भी कुछ नियम लागू होंगे। आगे की स्‍लाइड्स में जानिए फ्लाइट से जुड़ी कुछ खास बातें।

इस्‍लाम के नियमों के साथ हुई ऑपरेट

इस्‍लाम के नियमों के साथ हुई ऑपरेट

मलेशिया रयानी इंटरनेनल एयरलाइंस इस्लामिक नियमों के मुताबिक चलेगी। क्‍वालालंपुर से लंकावी तक की इस फ्लाइट को इस्‍लाम के नियमों के साथ ऑपरेट किया गया। दुनिया में यह पहली बार हो रहा है जब कोई एयरलाइंस शरीया के नियमों के मुताबिक चलेगी।

सिर्फ हलाल ही खा सकेंगे पर्यटक

सिर्फ हलाल ही खा सकेंगे पर्यटक

इस फ्लाइट में शराब नहीं सर्व होगी। साथ ही यात्रियों को सिर्फ हलाल खाना ही सर्व किया जाएगा। एयरहोस्टेस हिजाब में रहेंगी और गैर मुस्लिम लड़क‍ियां नौकरी कर रही हैं तो उनको सलीके वाली ड्रेस पहननी होगी।

कुरान की आयात पढ़ने के बाद टेक ऑफ

कुरान की आयात पढ़ने के बाद टेक ऑफ

एय़रलाइंस को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में हज जाने वाले यात्रियों की ये पहली पसंद होगी। उड़ान से पहले कुरान की अयात की दुआ भी पढ़ी जाएगी।

जल्‍द हो सकती है शुरुआत

जल्‍द हो सकती है शुरुआत

दुनिया में अब भी शरिया के तौर तरीकों को निभाने वाली एयरलाइंस सर्विसेस हैं। ब्रिटेन की एयरलाइंस फिरनस भी इसी तरह की एयरलाइन शुरू करने पर विचार कर रही है।

लेकिन बढ़ रही है कट्टरपंथियों की संख्‍या

लेकिन बढ़ रही है कट्टरपंथियों की संख्‍या

मलेशिया मुस्लिम आबादी वाला देश है और यहां पर उदारवादी इस्लाम की पैरवी होती रही है। लेकिन हाल के दिनों में ही यहां कट्टरपंथियों की संख्या बढ़ी है। कंपनी का कहना है कि आने वाले समय में इस एयरलाइन में कुछ और पहलुओं को भी जोड़ा जाएगा।

Comments
English summary
Malaysia launches world’s first Sharia-compliant airline. Female staff will have to wear Hizab and only halal will be served in the airlines.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X