क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जापान में 6.1 तीव्रता के भूकंप के झटके, तीन लोगों की मौत, 40 घायल

Google Oneindia News

टोक्यो। पश्चिमी जापान में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता इतनी तेज थी कि दीवारों में दरार आ गई और उसमे आग लग गई। भूकंप के ये झटके पश्चिमी जापान के ओसाका में महसूस किए गए हैं। भूकंप की वजह से कम से कम तीन लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं। ओसाका डिजास्टर मैनेजमेंट विभाग ने बताया कि इस हादसे में दो लोगों की मौत हो घई है, जबकि इब्राकी शहर के अधिकारियों का कहना है कि तीन लोगों की मृत्यु हो गई है।

earthquake

तीन लोगों की जान गई

फायर एंड डिजास्टर मैनेजमेंट एजेंसी ने बताया कि ह्योगो और क्योटो में ओसाका के पास तकरीबन 40 लोग घायल हो गए हैं। मरने वालों में एक 9 साल की बच्ची भी है जो स्कूल की दीवार के नीचे दब गई, जिसकी वजह से उसकी मृत्यु हो गई। वहीं 80 वर्षीय एक बुजुर्ग की भी ओसाका शगर में दीवार गिरने से मौत हो गई है। जबकि 84 वर्षीय बुजुर्ग की इब्रार्की शहर में किताब की आलमारी गिरने से मृत्यु की खबर सामने आई है।

सुबह 8 बजे आया भूकंप

जानकारी के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 थी, यह सुबह 8 बजे उत्तरी ओसाका में तकरीबन 13 किलोमीटर नीचे आया था। सबसे ज्यादा भूकंप के तेज झटके ओसाका शहर में ही महसूस किए गए, लेकिन भूकंप के झटके जापान के क्योटो शहर में भी महसूस किए गए थे। भूकंप के झटकों से दीवारें, खिड़की के शीशे आदि चिटक गए और दुकानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। साथ ही सड़की और पानी की पाइपों में भी दरारें आ गई है, जिसकी वजह से घरों में पानी की किल्लत की समस्या हो रही है।

यातायात प्रभावित

भूकंप की वजह से लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दर्जनों फ्लाइट रद्द कर दी गई है, साथ ही ट्रेन और सबवे सेवा को भी ओसाका और आस-पास के शहर में रोक दिया गया है। साथ ही बुलेट ट्रेन के संचालन को भी नुकसान की जांच के लिए रोक दिया गया है। जिसके बाद यात्रियों को ट्रेन से उतार दिया गया।

Comments
English summary
Major earthquake shakes Osaka city of Japan. At least three died in the tremor.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X