क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बस के अंडरकैरिज में बैठकर मम्मी-पापा को ढूंढने निकले ये बच्चे

इस घटना की तस्वीरें चीन में वायरल हो गईं और लोगों ने हैरानी जताई

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News

चीन में लोग उन दो बच्चों की तस्वीर देखकर हैरान रह गए जिन्होंने एक बस के नीचे सामान रखने की जगह (अंडरकैरिज) पर 80 किमी. तक छिप कर सफर किया.

ये दोनों लड़के दक्षिणी गुआंग्शी में एक गरीब गांव के रहने वाले हैं और वो अपने माता-पिता तक पहुंचने की कोशिश कर रहे थे.

उनके माता-पिता पड़ोस के गुआंग्डोंग प्रांत में काम करते हैं.

23 नवंबर को इन बच्चों की टीचर ने इनके खोने की शिकायत दर्ज कराई थी. उसी दिन ये बच्चे एक बस स्टेशन पर बस के अंडरकैरिज में मिले.

इन बच्चों की तस्वीर और वीडियो में दिखाई दे रहा है कि वो दोनों मिट्टी में लथपथ हैं और बस के नीचे अंडरकैरिज में कसकर पकड़कर बैठे हुए हैं.

स्कूल में बच्चों को ड्रग्स देने के मामले से हिला चीन

'माता-पिता की याद आ रही थी'

इन बच्चों ने करीब तीन मील का सफर तय किया जिसमें बस कई बार ऊंचे-नीचे रास्तों से होकर गुजरी होगी. स्टाफ इस बात से हैरान था कि ये बच्चे बिल्कुल सही सलामत हैं.

बस के एक कर्मचारी ने बताया, ''इन बच्चों का शरीर बहुत दुबला-पतला है इसलिए वो अंडरकैरिज के अंदर आसानी आ गए.''

स्टाफ ने बताया कि लड़के ज्यादा बातचीत नहीं करना चाहते थे.

लेकिन, एक स्टाफ सदस्य ने सदर्न मॉर्निंग पोस्ट को बताया, ''हमें आखिर में समझ आ गया कि दोनों बच्चों को अपने माता-पिता की याद आ रही थी.''

शी के चीन में छह महीने उजाले को तरसा ये क़ैदी

''ये लड़के अपनी मर्जी से बस के नीचे छिपे थे और अपने मम्मी-पापा को ढूंढना चाहते थे.''

ख़बरों के मुताबिक उनके रिश्तेदारों को इस बात की सूचना दे दी गई थी और उसी शाम वो बच्चों को ले गए.

'हैरानी मेंलोग'

इस घटना की तस्वीरें चीन में वायरल हो गईं और लोगों ने घटना पर हैरानी और दुख जताते हुए इन तस्वीरों को बड़ी संख्या में शेयर किया.

एक यूजर ने लिखा: ''चीन में कई ऐसे बच्चे हैं जो बहुत कम उम्र में अपने माता-पिता से अलग हो गए हैं. कौन इनका ध्यान रख रहा है और इनके लिए समाधान खोज रहा है.''

एक अन्य यूजर ने लिखा, यह ''समाज की विडंबना'' थी और तीसरे यूजर ने ''पीछे छूट चुके बच्चों पर ज्यादा ध्यान'' देने की बात कही.

ग्रामीण इलाकों में ऐसे कई बच्चे हैं जिनके माता-पिता काम करने के लिए शहर गए हैं. चीन में ऐसे हजारों-लाखों बच्चे हैं.

कई अपने दादा-दादी के साथ रहते हैं और कुछ मामलों में अकेले भी. इस मामले में ये दोनों लड़के बोर्डिंग स्कूल में रह रहे थे.

'चीन का सपना कड़वा हो गया'

चीन, शी जिनपिंग
Getty Images
चीन, शी जिनपिंग

इस घटना के बाद लोग सोशल मीडिया पर 'चाइना ड्रीम' के आइडिया का मजाक उड़ाने लगे. यह अवधारणा कम्यूनिस्ट पार्टी ने दी है जिसे साल 2013 में राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने प्रचारित किया था.

इस अवधारणा में कई व्यक्तिगत और राष्ट्रीय आदर्श तय किए गए हैं. जैसे इनमें से एक है कि साल 2020 तक राष्ट्रीय गरीबी खत्म हो जाएगी.

एक यूजर ने कहा: ''चीन का उदय प्रवासी मजदूरों पर निर्भर करता है जिनका मजूदरी में शोषण किया जाता है.''

एक और यूजर ने कहा कि इन दो 'बेवकूफ बच्चों' के लिए ''चीन का सपना कड़वा हो गया''.

उन्होंने आगे लिखा, ''क्या चाइन ड्रीम इन बच्चों के हित में नहीं है.''

(बीबीसी मॉनिटरिंग दुनिया भर के टीवी, रेडियो, वेब और प्रिंट माध्यमों में प्रकाशित होने वाली ख़बरों पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण करता है. आप बीबीसी मॉनिटरिंग की ख़बरें ट्विटर और फ़ेसबुक पर भी पढ़ सकते हैं.)

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Looking These children who came out of the undercarriage of the bus to find parents
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X