क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

18 वर्ष की सफा है ब्रिटेन की सबसे कम उम्र की ISIS की आतंकी

मंगलवार को ब्रिटेन की 18 वर्ष की एक लड़की आईएसआईएस की सबसे कम उम्र की आतंकी साबित हुई है और उसे लंदन के ब्रिटिश म्‍यूजियम पर हमले की साजिश रचने का दोषी पाया गया है। इस लड़की का नाम सफा बाउलर है और यह सीरिया जाकर आईएसआईएस आतंकियों के साथ मिलकर लंदन में आतंकी हमलों की साजिश रचने की दोषी है।

Google Oneindia News

लंदन। मंगलवार को ब्रिटेन की 18 वर्ष की एक लड़की आईएसआईएस की सबसे कम उम्र की आतंकी साबित हुई है और उसे लंदन के ब्रिटिश म्‍यूजियम पर हमले की साजिश रचने का दोषी पाया गया है। इस लड़की का नाम सफा बाउलर है और यह सीरिया जाकर आईएसआईएस आतंकियों के साथ मिलकर लंदन में आतंकी हमलों की साजिश रचने की दोषी है। सफा का मंगेतर भी आईएसआईएस का आतंकी था और उसकी मौत के बाद ही वह सीरिया पहुंची थी।

britain-youngest-is-terrorist.jpg

16 वर्ष की उम्र बनी चरमपंथी

लंदन की ओल्‍ड बेली कोर्ट की ज्‍यूरी ने उसे दो अपराधों में दोषी पाया है। बीबीसी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक उस पर आतंकवाद के लिए पहले भी सीरिया जाने की कोशिशें करने का आरोप सही साबित हुआ है। उसकी 22 वर्ष की बहन रिजालेन ने लंदन में एक नाइफ अटैक को अंजाम देने की बात मानी है और 4 4 वर्षीय मां मीना डिच पर सफा की मदद करने का आरोप साबित हुआ है। सफा को छह हफ्तों के अंदर सजा सुनाई जाएगी। उसकी उम्र 17 वर्ष थी जब उसने ब्रिटिश म्‍यूजियम पर बंदूक और ग्रेनेड से हमले की साजिश रची थी। दोनों बहनों और मां मीना अपने प्‍लान को एलिस इन वंडरलैंड इस कोड वर्ड के साथ डिस्‍कस करती थीं। 16 वर्ष की उम्र में सफा ऑनलाइन मौजूद कंटेंट से प्रभावित होकर चरमपंथ की ओर मुड़ गई थी। यह कंटेंट नवंबर 2015 में पेरिस में हुए आतंकी हमले से जुड़ा था। इसके बाद वह आईएसआईएस आतंकी नावीद हुसैन से इंस्‍टाग्राम पर मिली और तीन माह तक उससे चैटिंग करती रही। ऑनलाइन शादी हुई और इसके साथ ही उसने नावीद के लिए अपने प्‍यार का इजहार कर दिया।

27 अप्रैल को होना था हमला

सफा, सीरिया जाकर नावीद के साथ जुड़ना चाहती थी लेकिन ब्रिटिश सिक्‍योरिटी सरर्विस की वजह से ऐसा नहीं हो सका क्‍योंकि उसका पासपोर्ट जब्‍त कर लिया गया था। सफा ने पुलिस को नावीद के बारे में बताया था। चार अप्रैल 2017 को सिक्‍योरिटी सर्विस के ऑफिसर ने खुद को आईएस का कमांडर बताया। इसने सफा को जानकारी दी कि एक ड्रोन अटैक में नावीद की मौत हो गई है। सफा ने ऑफिसर्स को बताया कि आतंकी एक हमले की साजिश रच रहे हैं और 12 अप्रैल को उसे सीरिया में आतंकी हमलों की तैयारी करने का दोषी माना गया। हिरासत में होने के बाद भी सफा अपनी बहन और मांग से एलिस इन वंडरलैंड पर आधारित टी-पार्टी के बारे में बात करती थी। यह दरअसल हमले का एक कोड वर्ड था। 27 अप्रैल हमले की तारीख तय हुई थी और इन दोनों को एक और दोस्‍त के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।

Comments
English summary
An 18-year-old woman today become Britain's youngest convicted female Islamic State terrorist after a court found her guilty of plotting a terror attack.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X