क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लंदन से चलकर चीन पहुंची ट्रेन, 12,000 किलोमीटर का सफर 20 दिन में तय किया

रूस के बाद ब्रिटेन और चीन ने शुरू किया दुनिया का सबसे लंबा रेल रूट। लंदन से चली मालगाड़ी 12,000 किलोमीटर का सफर तय करके पहुंची चीन के शहर यिवु।

Google Oneindia News

लंदन। चीन को ब्रिटेन से जोड़ने वाले रेल रूट पर पहली मालगाड़ी ने अपना सफर सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। यह मालगाड़ी शनिवार को लंदन से चीन के पूर्वी शहर यिवु पहुंची है। इसके साथ ही यह दुनिया का दूसरा सबसे लंबा रेल रूट बन गया है। दुनिया के इस दूसरे सबसे लंबे रूट पर मालगाड़ी ने 12 हजार किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय की।

लंदन से चलकर चीन पहुंची ट्रेन, 12,000 किलोमीटर का सफर 20 दिन में तय किया

व्हिस्‍की, बेबी मिल्‍क लेकर ट्रेन पहुंची चीन

मालगाड़ी का ये सफर इस लिहाज से अहम है क्योंकि चीन ने हाल में पश्चिमी यूरोप से आधुनिक 'सिल्क रोड' रूट के जरिए व्यापार बढ़ाने की कोशिशें तेज की है। दुनिया के सबसे बड़े व्यापारिक देश चीन ने 2013 में 'वन बेल्ट, वन रोड' की रणनीति को लॉन्च किया था। उसके बाद से ही उसने इंफ्रस्ट्रक्चर पर अरबों रुपए खर्च किए हैं। लंदन से चीन पहुंची पहली मालगाड़ी में व्हिस्की, बेबी मिल्क, फार्मासूटिकल्स और मशीनरी से जुड़े सामान थे। ये मालगाड़ी 10 अप्रैल को लंदन से रवाना हुई थी। मालगाड़ी ने फ्रांस, बेल्जियम, जर्मनी, पोलैंड, बेलारूस, रूस और कजाकिस्तान का सफर तय किया और 20 दिन बाद चीन के पूर्वी जेजांग प्रांत के यिवु शहर पहुंची। यिवु छोटे उपभोक्ता सामानों का एक बड़ा थोक बाजार है।

समुद्री मार्ग से लगता है 30 दिन का समय

नया रूट रूस के मशहूर ट्रांस-साइबेरियन रेलवे से भी लंबा है लेकिन यह 2014 में बने चीन-मैड्रिड लिंक से करीब 1000 किलोमीटर छोटा है। लंदन 15वां शहर है जिसे चीन सरकार द्वारा संचालित चाइना रेलवे कॉर्पोरेशन की तरफ से नये फ्रेट नेटवर्क लिंक से जोड़ा गया है। चाइना रेलवे कॉर्पोरेशन का दावा है कि उसकी सेवा एयर ट्रांसपोर्ट से सस्ती है और नौ-परिवहन से तेज है। लंदन से यिवु तक समुद्री मार्ग से सामान लाने या जाने की तुलना में रेल रूट से 30 दिन कम समय लगता है। हालांकि पायलट रन में दो दिन ज्यादा लगे हैं क्योंकि 18 दिनों में सफर पूरा होने की उम्मीद थी। यिवु सरकार के मुताबिक मालगाड़ी की क्षमता सिर्फ 88 शिपिंग कंटेनरों की है जबकि कार्गो शिप की क्षमता 10 हजार से 20 हजार कंटनेर की होती है।

Comments
English summary
London-China freight train completes 12,000 km run.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X