क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लॉयड ऑस्टिन बने अमेरिका के रक्षामंत्री, बाइडेन की पसंद पर सीनेट की मुहर, पाकिस्तान को कर चुके हैं सावधान

लॉयड ऑस्टिन को अमेरिका का नया रक्षामंत्री बनाया गया है। वो अमेरिका के पहले अश्वेत हैं जो रक्षामंत्री पद तक पहुंचे हैं। जानिए भारत और पाकिस्तान को लेकर लॉयड ऑस्टिन की क्या राय है

Google Oneindia News

वाशिंगटन: लॉयड ऑस्टिन(Lloyd Austin) को अमेरिका (America) का नया रक्षामंत्री (Defense Minister) बनाया गया है। अमेरिकी इतिहास में ये पहली बार हुआ है जब किसी अश्वेत को अमेरिका का रक्षामंत्री बनाया गया है। लॉयड ऑस्टिन अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन(Joe Biden) की पहली पसंद थे और उन्होंने खुद लॉयड ऑस्टिन का नाम बतौर अमेरिकी रक्षा मंत्री के तौर पर सीनेट में रखा था। जिसके बाद सीनेट में लॉयड ऑस्टिन के नाम पर मुहर लगा दी गई है।

LLOYD AUSTIN DEFENSE MINISTER

कौन हैं लॉयड ऑस्टिन

लॉयड ऑस्टिन पहले वो अश्वेत हैं जिन्होंने अमेरिका का रक्षामंत्री बनने का गौरव हासिल किया है। लॉयड ऑस्टिन अमेरिकी सेना में 41 सालों तक बड़े पदों पर काम कर चुके हैं। अमेरिकी सेना में अश्वेतों पर आये दिन नस्लभेदी टिप्पणियां की जाती हैं, उन्हें प्रताड़ित किया जाता है, ऐसे में किसी अश्वेत के लिए सेना में 41 सालों तक काम करना कतई आसान नहीं था। अमेरिकी सीनेट ने 93-2 वोट के जरिए लॉयड ऑस्टिन के नाम पर मुहर लगाई गई है।

बाइडेन और ऑस्टिन में अच्छी केमेस्ट्री

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बायडेन और रक्षामंत्री बनाए गये लॉयड ऑस्टिन साथ काम कर चुके हैं। दोनों के बीच काफी अच्छे संबंध रह चुके हैं। बताया जा रहा है राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जनरल ऑस्टिन को रक्षामंत्री के तौर पर इसलिए चुना क्योंकि सेना में बड़े पदों पर रहते हुए वो देश की उम्मीदों पर हमेशा खरे उतरे। साथ ही सेना के अंदर भी ऑस्टिन का काफी सम्मान किया जाता है। जब जो बाइडेन अमेरिका के उपराष्ट्रपति थे, उस वक्त उन्होंने ऑस्टिन के साथ काफी काम किया है, ऐसे में वो जनरल ऑस्टिन पर काफी यकीन भी करते हैं।

भारत-अमेरिका संबंध पर रक्षामंत्री

अमेरिका के रक्षामंत्री लॉयड ऑस्टिन ने खुलकर भारत-अमेरिका के संबंधों पर बात की है। लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि 'अगर मुझे रक्षा मंत्री बनाया जाता है तो मेरी प्राथमिकता और बायडेन प्रशासन का उद्येश्य भारत के साथ अमेरिका की सैन्य साझेदारी को बढ़ाना, उसे और मजबूत करने की होगी''। सीनेट में अपने नामांकन पर सुनवाई के दौरान लॉयड ऑस्टिन ने भारत-अमेरिका संबंधों पर कहा था कि 'यदि मेरे नाम की पुष्टि की जाती है तो भारत के साथ अमेरिका के रक्षा संबंधों के मामले में मेरा उद्येश्य दोनों देशों के बीच सैन्य साझेदारी को और बढ़ाना और मजबूत करने की होगी, ताकि भारत और अमेरिका, दोनों देशों के सैन्य हित महफूज रह सकें''

पाकिस्तान पर अमेरिकी रक्षामंत्री का रूख

अमेरिका के रक्षामंत्री लॉयड ऑस्टिन ने भारत-अमेरिका संबंधों के साथ साथ पाकिस्तान को लेकर भी बात की। उन्होंने पाकिस्तान का जिक्र करते हुए कहा 'मैं पाकिस्तान को ये संदेश जरूर देना चाहता हूं कि वो आतंकियों और हिंसक तत्वों को अपनी जमीन पर पनपने ना दें। हमारी कोशिश पाकिस्तानी फौज के साथ संबंध बेहतर करने की होगी, क्योंकि अफगानिस्तान के लिहाज से पाकिस्तान के साथ संबंध बेहतर रखना अमेरिका के लिए बेहद जरूरी हो जाता है''

बाइडेन ने किया इंग्लैंड का अपमान! व्हाइट हाउस से हटाई गई विन्सटन चर्चिल की प्रतिमाबाइडेन ने किया इंग्लैंड का अपमान! व्हाइट हाउस से हटाई गई विन्सटन चर्चिल की प्रतिमा

English summary
Lloyd Austin becomes US defense minister, Biden's choice to be approved by Senate, know what he thinks about India and Pakistan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X