क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अपहरण नहीं गिरफ्तार हुए थे लीबिया के प्रधानमंत्री, अब रिहा

Google Oneindia News

Libyan PM Ali Zeidan
काहिरा। लीबिया के प्रधानमंत्री अली जिदान को हथियारबंद लोगों द्वारा गिरफ्त में लिए जाने के कुछ ही घंटों बाद गुरुवार की सुबह मुक्त कर दिया गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने लीबियाई न्यूज एजेंसी के हवाले से यह जानकारी दी।

आज सुबह जब ये खबर आई कि लीबिया के प्रधानमंत्री अली जिदान को बंदूकधारियों ने राजधानी त्रिपोली के होटल से अगवा कर लिया तो अंर्तराष्‍ट्रीय स्‍तर पर हड़कंप मच गया। मगर इसी बीच अब ये खबर आ रही है कि प्रधानमंत्री का अपहरण नहीं हुआ बल्कि उन्‍हें गिरफ्तार किया गया है। ये जानकारी समाचार एजेंसी एलएएनए ने दी है।

शुरुआती जानकारियों के मुताबिक अज्ञात हथियारबंद लोगों ने राजधानी त्रिपोली के कोरिन्थिया होटल स्थित प्रधानमंत्री के मुख्यालय से उनका अपहरण कर लिया था, और हथियारों के बल पर उन्हें गुप्त ठिकाने पर ले गए थे। अल-जजीरा समाचार चैनल के मुताबिक अटॉर्नी जनरल के निर्देश पर आंतरिक मंत्रालय एवं कुछ पूर्व विद्रोहियों के तथाकथित संचालन मुख्यालय के संयुक्त अभियान के तहत प्रधानमंत्री को गिरफ्तार किया गया।

समाचार चैनल स्काई न्यूज-अरेबिया के मुताबिक भ्रष्टाचार के आरोप एवं बीते शनिवार को त्रिपोली से अलकायदा के कथित नेता अबु अनस अल-लीबी की अमेरिकी सेना द्वारा गिरफ्तारी जाहिरी तौर पर जिदान की गिरफ्तारी का कारण बनी। हालांकि अटॉर्नी जनरल ने समाचार चैनल अल-अरेबिया को बताया कि उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर जिदान की गिरफ्तारी का वारंट जारी नहीं किया। जिदान के प्रवक्ता मोहम्मद काब्र ने कहा कि कुछ अज्ञात हथियारबंद लोग जिदान का अपहरण कर उन्हें किसी गुप्त ठिकाने पर ले गए हैं।

दूसरी तरफ, सरकारी सूत्रों ने प्रधानमंत्री के अपहरण के लिए त्रिपोली से 50 किलोमीटर दूर तटीय शहर अज जाविया के विद्रोहियों को जिम्मेदार ठहराया था। न्याय मंत्री सालाह बशीर मरगानी ने भी अल-अरेबिया को बताया कि हथियारबंद आतंकवादियों ने जिदान का अपहरण कर लिया। लीबिया की सरकार ने इस मुद्दे का हल निकालने के लिए आपात बैठक बुलाई है।

Comments
English summary
Libyan PM Ali Zeidan has been seized from his hotel in the capital, Tripoli by a former rebel militia loosely allied to the government. The group said it arrested Mr Zeidan following a prosecutor's warrant, but the government has denied this.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X