क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लेबनान की अमल हिजाज़ी अब पॉप नहीं पैग़म्बर मोहम्मद की शान में गाएंगी

लेबनानी गायिका अमल हिजाज़ी ने पॉप सिंगिंग से रिटायर होने का फ़ैसला किया.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News

लेबनानी पॉप स्टार अमल हिजाज़ी ने अपना नया करियर शुरू किया है. हिजाज़ी ने पॉप गायन छोड़ पैग़म्बर मोहम्मद की शान में गीत गाने शुरू कर दिए हैं.

हाल ही में लेबनानी गायिका अमल हिजाज़ी ने पॉप सिंगिंग से रिटायर होने का फ़ैसला किया है. इस फ़ैसले से उनके लाखों प्रशंसक चकित थे.

अमल हिजाज़ी ने अपना पहले गीत की रिकॉर्डिंग 2001 में रिलीज़ की थी. एक साल बाद, उन्होंने अपना दूसरा एलबम जारी किया जो कि बहुत लोकप्रिय हुआ था.

नई सदी के पहले दशक के अंत तक वह अरब दुनिया के चर्चित सितारों में से एक बन गई.

साल 2002 में जारी 'ज़मान' नामक एलबम अरबी पॉप ने सबसे अधिक कमाई का रिकॉर्ड बनाया.

लेबनानी पॉप स्टार अमल हिजाज़ी
Getty Images
लेबनानी पॉप स्टार अमल हिजाज़ी

जब बेगम अख्तर ने कहा, 'बिस्मिल्लाह करो अमजद'

उन्होंने अपने फ़ेसबुक अकाउंट पर लिखा, 'आख़िरकार अल्लाह ने मेरी प्रार्थना सुन ली.' इसके साथ, उन्होंने हिज़ाब के साथ अपनी एक तस्वीर भी पोस्ट की.

उन्होंने लिखा है, 'कई वर्षों से मेरी पसंदीदा कला और मेरे प्रिय धर्म को लेकर मेरे मन में आंतरिक संघर्ष चल रहा था, लेकिन भगवान ने मेरी प्रार्थना सुन ली.'

उन्होंने कहा कि आख़िर अंत में वह जिस ख़ुशी की तलाश कर रही थी वह उन्हें मिल ही गई.

लाखों लोगों ने शेयर किया वीडियो

उन्होंने अपनी नई शैली के साथ कल सोशल मीडिया पर नात (पैग़म्बर मोहम्मद की शान में लिखी गई कविता) का एक वीडियो जारी किया है.

यह गीत पैग़म्बर मुहम्मद की जयंती पर पेश किया गया है और इसे 80 लाख से अधिक बार देखा गया है और ढाई लाख से अधिक बार साझा किया जा चुका है.

इसके अतिरिक्त लगभग 15,000 कमेंट्स हैं जिनमें कई लोग अमल हिजाज़ी का समर्थन करते नज़र आए हैं.

लेकिन कुछ एक ने उनके 'नए हिज़ाब वाले लुक' पर कमेंट कर कहा कि इस्लाम में महिलाओं के गायन को प्रतिबंधित बताया गया है. कई लोगों ने पूछा है कि महिलाओं की आवाज़ नामहरम (मुसलमान स्त्रियों के लिए ऐसा पुरुष जिससे विवाह हो सकता हो और जिसका पर्दा करना उचित हो) तक पहुंचने की अनुमति है या नहीं.

जब मक्का में चला हिंदुस्तानी गायिका का जादू

एक फेसबुक यूज़र, अबू मोहम्मद अल-इस्तल ने अरबी भाषा में जवाब दिया, "वह जो कर रहीं हैं उसकी अनुमति नहीं है. एक महिला का गीत वैध नहीं है. यदि वह अज़ान दें तो ईश्वर का उन्हें श्राप लगेगा."

एक अन्य यूज़र ज़ैनब मुस्लमानी ने अंग्रेजी में लिखा, "लोगों होश में आओ, जिस चीज़ को ख़ुदा ने मना किया है इसके लिए प्रशंसा न करें. उन्हें मार्गदर्शन की ज़रूरत है ना कि प्रोत्साहन की. हमारा धर्म कई लोगों के लिए मज़ाक बन कर क्यों रह गया है?"

हालांकि कई प्रशंसकों ने उनके इस फ़ैसले का स्वागत किया है.

दीना मिशक ने अंग्रेज़ी में लिखा, "आप एक ऐसी महिला की आलोचना कैसे कर सकते हैं जिसने अपने आप को धर्म का अनुशरण करने वाला बनाया, हिज़ाब धारण किया और पैग़म्बर की याद में गीत गाए."

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Lebanons Amal Hijazi will no longer sing in the glory of Prophet Muhammad
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X