क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बेरूत पोर्ट ब्लास्ट में लेबनान के पीएम और तीन पूर्व मंत्रियों के खिलाफ आरोप तय, चलेगा मुकदमा

बेरूत पोर्ट ब्लास्ट में लेबनान के पीएम और तीन पूर्व मंत्रियों के खिलाफ आरोप तय, चलेगा मुकदमा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। इस साल अगस्त में लेबनान की राजधानी बेरूत के पोर्ट पर हुए भीषण धमाके में अदालत ने निवर्तमान प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री हसन दिआब और तीन पूर्व मंत्रियों के खिलाफ आरोप तय किए हैं। एक जांच रिपोर्ट में दिआब और तीन पूर्व मंत्रियों के लापरवाही करने का मामला सामने आया है। जिसके बाद अदासत ने इन लोगों के खिलाफ केस दर्ज मुकदमा चलाने के आदेश दिए हैं।

बेरूत पोर्ट ब्लास्ट में लेबनान के पीएम और तीन पूर्व मंत्रियों के खिलाफ आरोप तय, चलेगा मुकदमा

हसन दिआब के अलावा अली हसन खलील, गाजी जीटर और यूसुफ फेनियानोस के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज किया गया है। ये तीनों धमाकों के समय सरकार में मंत्री थे, बाद में इन्होंने इस्तीफा दे दिया था। जांच रिपोर्ट में अदालत को बताया गया कि पोर्ट पर 2,700 टन से ज्यादा अमोनियम नाइट्रेट होने की जानकारी पीएम और मंत्रियों को थी और इससे खतरों को लेकर उन्हें कई एजेंसियों ने आगाह भी किया था। जांच में खुलासा हुआ कि कई साल से वह विस्फोटक केमिकल, अमोनियम नाइट्रेट पोर्ट पर पड़ा था। कई बार उसे वहां से हटाने की चेतावनी दी गई थी, लेकिन सरकारी महकमे में उसकी अनदेखी की गई। इसे हटाने को लेकर सरकार ने ध्यान नहीं दिया।

लेबनान की राजधानी बेरुत अगस्त में एक बड़े धमाके से दहल गई थी। पोर्ट पर हुए इस धमाके में कम से कम 150 लोगों की मौतहुई और 4000 से ज्यादा लोगों के घायल हुए। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि आसपास के इलाके हिल गए। माली तौर पर भी इसने लेबनान को भारी नुकसान पहुंचाया। बेरूत धमाके के बाद लेबनान के प्रधानमंत्री हसन दिआब समेत उनकी पूरी कैबिनेट ने इस्तीफा दे दिया था। हसन दिआब इस समय केयरटेकर पीएम हैं।

ये भी पढ़ें- 'मैं आज पुनर्जन्म में विश्वास करना चाहता हूं' मां के निधन पर केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने लिखी भावुक पोस्टये भी पढ़ें- 'मैं आज पुनर्जन्म में विश्वास करना चाहता हूं' मां के निधन पर केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने लिखी भावुक पोस्ट

Comments
English summary
Lebanon judge indicts outgoing PM Hassan Diab and three ex ministers s over port blast Report
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X