क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: बेरूत में वेडिंग शूट के बीच कैद हुआ धमाके का डरावना मंजर, दुल्हन ने पूछा-क्‍या मैं जिंदा हूं

Google Oneindia News

बेरूत। मंगलवार को लेबनान की राजधानी बेरूत में एक जोरदार ब्‍लास्‍ट हुआ। किसी परमाणु परीक्षण की तरह हुए इस ब्‍लास्‍ट ने 135 लोगों की जान ले ली है तो वहीं 5,000 लोग जख्मी हैं। इस ब्‍लास्‍ट के बाद एक 29 साल की एक ऐसी दुल्‍हन का वीडियो और उसकी कहानी सबके सामने आई है जो ब्‍लास्‍ट के बाद भी मुस्‍कुरा रही है। दरअसल जिस समय ब्‍लास्‍ट हुआ उनका वीडियो शूट जारी था और इसी दौरान यह घटना हुई। इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है और कई लोग इस स्‍टोरी को शेयर कर रहे हैं।

<strong>यह भी पढ़ें-UNSC ने दोहराया-कश्‍मीर, एक द्विपक्षीय मामला है </strong>यह भी पढ़ें-UNSC ने दोहराया-कश्‍मीर, एक द्विपक्षीय मामला है

डॉक्‍टर इसरा कभी नहीं भूलेंगी वेडिंग शूट

डॉक्‍टर इसरा कभी नहीं भूलेंगी वेडिंग शूट

29 साल की इसरा सेबलानी मंगलवार को सजी-धजी अपने वीडियो शूट करा रही थीं। वह मुस्‍कुरा रही थीं और अचानक जोरदार ब्‍लास्‍ट ने उन्‍हें हिला दिया। उनका वेडिंग शूट कर रहे फोटोग्राफ महमूद नाकिब के कैमरे में यह घटना कैद हो गई। अब यह फुटेज उनके लिए एक कभी न भूल सकने वाला पल बन गई है। महमूद ने बताया कि उन्‍होंने तुरंत ही इसरा और उनके होने वाले पति को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया। इसरा एक डॉक्‍टर हैं और अमेरिका में प्रैक्टिस करती हैं। ब्‍लास्‍ट के बाद उन्‍होंने पास में मौजूद घायलों का हाल-चाल लिया। फिर अपनी सुरक्षा के लिए बेरूत के सैफी स्‍क्‍वॉयर पहुंच गईं। एक दिन बाद ही उनके पति 34 साल के अहमद सुबैह जानने की कोशिशों में थे कि आखिर हुआ क्‍या है। सुबैह लेबनान में ही बिजनेस चलाते हैं।

ब्‍लास्‍ट के बाद पूछा-मैं कैसे मरने वाली हूं

इसरा ने न्‍यूज एजेंसी रॉयटर्स को इंटरव्‍यू दिया। उन्‍होंने बताया, 'मैं अपनी जिंदगी के एक बड़े दिन के लिए तैयार हो रही थी और बाकी लड़कियों की तरह मैं भी बहुत खुश थीं। मेरी शादी हो रही थी। मेरे माता पिता मुझे दुल्‍हन की सफेद ड्रेस में देखकर काफी खुश थे और कह रहे थे कि मैं बिल्‍कुल किसी राजकुमारी की तरह लगूंगी।' इसके बाद उन्‍होंने बताया कि ब्‍लास्‍ट के समय जो कुछ भी हुआ, उसे बता पाने के लिए उनके पास शब्‍द नहीं हैं। वह शॉक में थीं और हैरान थीं कि आखिर क्‍या हुआ है। उन्‍होंने बताया, 'मैं पूछ रही थी, 'क्‍या मैं मरने वाली हूं? मैं कैसे मरने वाली हूं।'

अभी तक सदमे में हैं बाकी लोग

अभी तक सदमे में हैं बाकी लोग

उनके पीछे ब्‍लास्‍ट की वजह से टूटी हुई खिड़कियों के शीशे बिखरे थे। जिस होटल में इसरा रुकी थीं वहां तबाही का माहौल था। इसके अलावा शादी की सजावट के लिए जो फूल आए थे सभी जमीन पर पड़े थे। इसरा तीन हफ्ते पहले ही अपनी शादी की तैयारियों के लिए आई थीं। उनके पति सुबैह को ब्‍लास्‍ट के बाद का मंजर भी बेहतरी से याद है। सुबैह ने बताया, 'हमने आसपास देखना शुरू किया और सबकुछ दुखी कर देने वाला था। तबाही और ब्‍लास्‍ट की आवाज को बयां नहीं किया जा सकता है।' उनका कहना है कि वो सभी अभी तक सदमे में हैं। अधिकारियों का कहना है कि बेरूत में जो ब्‍लास्‍ट हुआ वह बंदरगाह पर असुरक्षित तरीके से कई वर्षों से ऐसे ही पड़े विस्‍फोटकों की ढेर की वजह से हुआ है।

अब अमेरिका में ही रहने का ख्याल

अब अमेरिका में ही रहने का ख्याल

इसरा के मुताबिक जो कुछ भी लेबनान और यहां के लोगों के साथ हुआ है, उसके बारे में जानकर वह काफी दुखी हैं। लेकिन इस बात की खुशी है कि वह और उनके पति जिंदा हैं। ब्‍लास्‍ट के बाद दोनों ने खुद को संभाला और शादी की रस्‍में अदा कीं। इसरा के मुताबिक उनके पति ने कहा, 'हम शादी नहीं रोक सकते हैं। लेकिन मैं उस पल को जी नहीं पा रही थी। मेरा चेहरा और होंठ मुस्‍कुरा रहे थे मगर मैं मुस्‍कुरा नहीं पा रही थी। इसके बाद हम सभी डिनर के लिए चले गए।' सुबैह ने इसके बाद बुधवार को होटल में अपना सामान और पासपोट हासिल किया। उनका कहना था कि कमरे का माहौल अकल्‍पनीय था। अब वह अपनी पत्‍नी के साथ अमेरिका में ही शिफ्ट होने का सोच रहे हैं। इसरा को लेबनान से प्‍यार तो है लेकिन मंगलवार की घटना ने उन्‍हें दहला दिया है।

Comments
English summary
Lebanese bride happy to be alive after blast cuts short her wedding video.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X