क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पत्तियां बताती हैं जमीन में दबे सोने का राज

By Ians Hindi
Google Oneindia News

Trees
सिडनी। भारत में जहां एक संत के सपने के आधार पर जमीन में दबे सोने के खजाने की तलाश की जा रही है, वहीं आस्ट्रेलिया में कुछ पेड़ों की पत्तियां जमीन में दबे खजाने की पता बताती हैं। इन वृक्षों ने सदियों पुरानी उस कहावत को भी झुठला दिया है, जिसमें कहा गया है कि रुपया पेड़ों पर नहीं उगता।

आस्ट्रेलिया के पश्चिमी हिस्से में कालगूर्ली क्षेत्र में युकेलिप्टस के कुछ ऐसे वृक्ष मिले हैं जिनकी पत्तियों में अत्यंत बारीक सोने के कण पाए गए।

आस्ट्रेलिया के एक समाचार पत्र 'द वेस्ट आस्ट्रेलियन' में बुधवार को प्रकाशित रपट के अनुसार, पश्चिमी आस्ट्रेलिया के कालगूर्ली क्षेत्र में यूकेलिप्टस की पत्तियां जमीन के भीतर दबे सोने का पता बताती हैं। समाचार पत्र के अनुसार इस क्षेत्र में जमीन के नीचे दबे सोने के कणों को ये वृक्ष अपनी जड़ों के जरिए पत्तियों एवं अन्य हिस्सों तक पहुंचा देते हैं।

इस प्रकार इस क्षेत्र में यदि किसी वृक्ष की पत्तियों में सोने के कण दिखाई देते हैं, तो समझ लिया जाता है कि वहां जमीन के नीचे सोने की खान होगी।

दबे खजाने के लिए खिड़की

सीएसआईआरओ के वैज्ञानिकों ने इसका पता लगाया और इससे संबंधित शोध पत्र विज्ञान शोध पत्रिका 'नेचर कम्यूनिकेशंस' के ताजा अंक में प्रकाशित हुआ है। शोध पत्र में मुख्य शोधकर्ता एवं भूरसायनविद मेल लिंटर ने कहा है, "सुनहरी पत्तियों से जमीन के नीचे सोने के अमूल्य खजाने का पता लग सकता है।"

लिंटन ने आगे कहा है, "इनमें से कुछ वृक्षों की जड़ें जमीन में बहुत गहराई तक गई हुई हैं, तथा हमारे लिए जमीन के भीतर दबे खजाने के लिए खिड़की की तरह काम करती हैं।"

समाचार पत्र के अनुसार, इस शोध के बाद पारंपरिक तरीके से ड्रीलिंग द्वारा जमीन के अंदर सोने का पता लगाने की बजाय पत्तियों के परीक्षण द्वारा यह कार्य काफी किफायती हो जाएगा। इस तकनीक से सोने के अलावा जमीन में दबे अन्य धातुओं का भी पता लगाया जा सकता है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
English summary
According to a new research done in Australia, leaves on trees could tell about buried gold under the tree.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X