क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सिगरेट बनाने वाली इस दिग्‍गज कंपनी ने किया Covid-19 टीका बनाने का दावा, जल्द होगा इंसानों पर ट्रायल

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। दुनियाभर में कोरोना वायरस के वैक्सीन के लिए वैज्ञानिक लगातार प्रयास कर रहे हैं। अब सिगरेट निर्माता ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको पीएलसी (BAT) ने प्रायोगिक COVID -19 वैक्सीन तैयार करने का दावा किया है, जिसका परीक्षण जल्द मनुष्यों पर किया जायेगा। सिगरेट निर्माता का कहना है कि वैक्सीन के प्री-क्लिनिकल ट्रायल ने सकारात्मक प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया दिखाई है। कहा गया है कि यदि दवा नियामकों द्वारा इसे अनुमति दी गई तो मानव परीक्षणों का पहला चरण जून के अंत तक शुरू हो सकता है।

100 से अधिक निर्माता वैक्सीन निर्माण कर रहे हैं

100 से अधिक निर्माता वैक्सीन निर्माण कर रहे हैं

वर्तमान में अमेरिका, यूरोप, चीन और अन्य जगह 100 से अधिक निर्माता वैक्सीन निर्माण कर रहे हैं। यही नहीं BAT की प्रतिद्वंद्वी फिलिप मॉरिस इंटरनेशनल इंक भी तंबाकू प्लांट में वैक्सीन का परीक्षण कर रहा है। BAT की सब्सिडियरी केंटुकी बायोप्रोसेसिंग प्रयोगात्मक वैक्सीन बनाने में तम्बाकू पौधों का उपयोग कर रही है। बीएटी का कहना है कि इस वैक्सीन का तेजी से निर्माण हो रहा है। हालांकि तंबाकू के पौधों का उपयोग कर कोरोना वायरस का टीका बनाना स्वास्थ्य पर अन्य से अलग असर डाल सकता है।

दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सिगरेट निर्माता है BAT

दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सिगरेट निर्माता है BAT

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार सिगरेट पीने से गंभीर कोविड-19 लक्षणों का खतरा बढ़ सकता है। एजेंसी खुद कहती है कि तम्बाकू हर साल 8 मिलियन से ज्यादा लोगों की जान लेता है, उनमें से ज्यादातर सिगरेट जैसे उत्पादों के सीधे इस्तेमाल से मरते हैं। ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको पीएलसी (BAT) एक सिगरेट और तंबाकू निर्माण कंपनी है जिसका मुख्यालय लंदन, इंग्लैंड में है. यह 2012 तक दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सिगरेट निर्माता था। BAT लगभग 180 देशों में अपने उत्पादों का संचालन करता है।

कोरोना अब तक 46 लाख 26 हजार 646 लोग कोरोना संक्रमित

कोरोना अब तक 46 लाख 26 हजार 646 लोग कोरोना संक्रमित

अब तक 46 लाख 26 हजार 646 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से तीन लाख 8 हजार 611 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि 17 लाख 57 हजार 307 लोग इलाज के बाद ठीक भी हो चुके हैं। लेकिन 25 लाख 60 हजार 728 लोग अभी भी कोरोना संक्रमण से जूझ रहे हैं। कोरोना से सबसे अधिक मौतें अमेरिका में हुई हैं। यहां अब तक 88,507 लोगों की जान जा चुकी हैं और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14 लाख 84 हजार 285 हो गई है।

कोरोना संकट में आर्थिक तंगी से जूझ रही इस एक्‍ट्रेस की मदद को आगे आया मेकअप मैन, उसकी पत्नी है प्रेग्‍नेंटकोरोना संकट में आर्थिक तंगी से जूझ रही इस एक्‍ट्रेस की मदद को आगे आया मेकअप मैन, उसकी पत्नी है प्रेग्‍नेंट

Comments
English summary
World's No.2 cigarette company British American Tobacco said on Friday it was ready to test its potential COVID-19 vaccine using proteins from tobacco leaves on humans, after it generated a positive immune response in pre-clinical trials.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X