क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

NGO का फाउंडर महिलाओं को भूखा रखकर करवाता था सेक्स, चाइल्ड पोर्नोग्राफी समेत कई मामलों में पाया गया दोषी

Google Oneindia News

न्यूयॉर्क: न्यूयॉर्क की जूरी ने सेक्स कल्ट चालने के आरोप में 58 साल के एक शख्स को दोषी माना है। दोषी शख्स का नाम केथ रानिऐरे है, जो कि ऐसे ग्रुप का मुखिया था जो सेक्स ट्रैफिकिंग, चाइल्ड पोर्नोग्राफी और वसूली जैसे तमाम अपराध करता था। इस मामले में ज्यूरी 25 सितंबर को सजा पर फैसला करेगा। उसे उम्र कैद की सजा हो सकती है। पुलिस ने रानिऐरे पर रैकेट की साजिश रचने, सेक्स तस्करी, चाइल्ड पोर्नोग्राफी जैसे अपराधों में शामिल होने को लेकर मामला दर्ज किया था।

leader of the NXIVM Keith Raniere Found Guilty

मामले की सुनवाई के दौरान खुलासा हुआ कि रानिऐरे खुद को सावंत और जीनियस बताता था और वह चीजों को प्रभावित कर देता था। ब्रुकलायन में यूएस अटॉर्नी ने यह बता बताई है। रानिऐरे NXIVM नाम के एनजीओ का फाउंडर है। हालांकि मामले में दोषी पाए जाने के बाद रानिऐरे के वकील मार्स एग्रीफिलो ने कोर्ट के बाहर कहा कि फैसले पर अपील की गई है और उन्हें सजा पूरा विश्वास है कि उसको एक सही सजा दी जाएगी। वकीर ने रानिऐरे के परिवार के प्रति दया भी जताई।

लेकिन मामले की सुनावाई के दौरान जो सबसे अहम बात सामने आई वो ये है कि रानिऐरे के कल्ट में महिलाओं को भूखा रखा जाता था और फिर उन्हें सेक्स करने के लिए कहा जाता था। इसके अलावा चाइल्ड पोर्नोग्राफी, ट्रैफिकिंग समेत कई मामलों में भी रानिऐरे को दोषी पाया गया है। मामले की सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने बताया कि डीओएस बनाने से पहले रानऐरे ने 15 साल की एक लड़की के साथ शारीरिक संबंध बनाए।

इसी लड़की की तस्वीर की वजह से उस पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी के तहत मामला दर्ज किया गया। इस मामले में रानिऐरे के अलावा इस उसके एनजीओ के बाकी सदस्यों को भी दोषी पाया गया है। जिसमें एनजीओ के अध्यक्ष नेन्सी सल्जमान, उनकी बेटी लारेन सल्जमान, अभिनेत्री अलीसन मैक और सीग्राम शराब और क्लेयर ब्रोंफमैन का नाम शामिल है।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी महिला की आपबीती: शादी के नाम पर चीन के शख्स को बेचा, फिर पति ने वेश्यावृत्ति में धकेला

Comments
English summary
leader of the NXIVM Keith Raniere Found Guilty
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X