क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लास वेगास शूटिंग: हत्यारे का मकसद क्या था?

अमरीकी पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि लास वेगास में गोलीबारी करने वाला शख्स आख़िर चाहता क्या था.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
लास वेगास, अमरीका, शूटिंग
Drew Angerer/Getty Images
लास वेगास, अमरीका, शूटिंग

अमरीकी पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि लास वेगास में गोलीबारी करने वाला शख्स आख़िर चाहता क्या था.

इस गोलीबारी में 59 लोग मारे गए और 527 लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने हमलावर स्टीफ़न पैडक के होटल के कमरे में 16 बंदूकें बरामद की हैं.

इसके अलावा नेवाद स्थित स्टीफ़न के घर से 18 हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए हैं. लेकिन अभी तक इस नरसंहार के कारणों का कुछ पता नहीं लग पाया है.

जांच एजेंसियों को हमलावर शख्स के किसी विदेशी चरमपंथी संगठन से कोई लिंक का पता नहीं चल पाया है.

कुछ जांचकर्ताओं ने हमलावर की मानसिक स्थिति पर भी सवाल उठाया है लेकिन अभी तक इसकी भी पुष्टि नहीं हो सकी है.

आख़िर अमरीकियों को बंदूक़ से इतनी मोहब्बत क्यों?

पैडक के पिता एफ़बीआई के वांटेड लिस्ट में

जो बातें अब तक पता हैं

  • लास वेगास में एक आदमी ने म्यूज़िक कंसर्ट पर गोलीबारी की. हमले में 59 की मौत, 527 घायल.
  • पुलिस ने बताया कि संदिग्ध बंदूकधारी ने खुद को गोली मार ली जिससे उसकी मौत हो गई.
  • रविवार रात को चल रहे लास वेगास के इस म्यूज़िक फ़ेस्टिवल में 22,000 लोग शामिल हुए थे. स्थानीय समयानुसार रात दस बजे के बाद पहली गोली चली.
  • बंदूकधारी ने खुद को गोली मारने से पहले मंडलई बे होटल की 32वीं मंजिल से गोलीबारी शुरू की. शुरुआत रिपोर्टों में ये कहा गया था कि हमलावर को पुलिस ने मारा.
  • प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सैंकड़ों गोलियां दागी गईं और स्वचालित बंदूक़ों की आवाज़ सुनी गई.
  • वहां अफरा-तफरी का माहौल था, लोग जान-बचाने के लिए भाग रहे थे.
  • लास वेगास की दूसरी जगहों पर ऐसी घटनाओं की पुलिस रिपोर्ट बाद में ग़लत साबित हुईं.

लास वेगास: लोग भाग रहे थे, बेहद डरावना था मंज़र

कौन था 58 लोगों की जान लेने वाला स्टीफ़न पैडक?

स्टीफ़न पैडक
AFP/Getty Images
स्टीफ़न पैडक

कौन है संदिग्ध

  • लास वेगास गोलीबारी के लिए पुलिस ने हमलावर की पहचान सार्वजनिक की है. पुलिस के मुताबिक़ इसके लिए नेवाडा के रहने वाले 64 वर्षीय स्टीफ़न पैडक जिम्मेदार थे.
  • हालांकि अभी तक हमलावर के मक़सद के बारे में पुलिस ने कोई जानकारी नहीं दी है.
  • पुलिस का मानना है कि स्टीफ़न होटल के उस कमरे में 28 सितंबर से रह रहा था.
  • चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट ने गोलीबारी की जिम्मेदारी लेने का दावा जरूर किया है लेकिन न ही इसका कोई सबूत दिया है और न जांच एजेंसियों को हमलावर के अंतरराष्ट्रीय चरमपंथी संगठनों से किसी लिंक का कोई सुराग मिला है.
  • इस मामले में पुलिस 62 वर्षीय मैरीलौ डैनले नाम की एक महिला की तलाश कर रही थी जो अधिकारियों के मुताबिक़ शूटिंग से पहले हमलावर के साथ देखा गई थीं.
  • बाद में पुलिस ने कहा कि वो महिला देश के बाहर है और इस मामले में संदिग्ध नहीं है.
  • स्टीफ़न के भाई एरिक पैडक ने बताया कि उनके पिता एक बैंक लुटेरे थे और कभी अमरीकी खुफ़िया एजेंसी एफ़बीआई की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में थे.

अमरीका: लास वेगास में गोलीबारी, 58 की मौत

कब कब गोलियों से दहला अमरीका

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Las Vegas Shooting: What was the motive of the killer?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X