क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एशिया का सबसे महंगा तलाक, रातों-रात महिला को मिले 24243 करोड़ रुपए

Google Oneindia News

नई दिल्ली। किसी भी रिश्ते के टूटने का हर किसी को अफसोस होता है, फिर वह चाहे आपकी मर्जी से हो या फिर दूसरे की मर्जी से। लेकिन कोरोना संकट के समय जब पूरी दुनिया इससे निजात पाने की कोशिश कर रही है तो इस बीच चीन की एक महिला रातों रात करोड़ों की मालकिन बन गई। दरअसल महिला ने अपने पति से तलाक की मांग की, जिसके एवज में महिला को इतनी राशि मिली, जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे। महिला को तलाक के एवज में हजारों करोड़ रुपए मिले हैं, जिसने उसकी किस्मत को पलट दिया।

Recommended Video

Asia का अब तक का सबसे महंगा Divorce, महिला बनी 24243 करोड़ की मालिक | वनइंडिया हिंदी
24243 करोड़ रुपए मिले

24243 करोड़ रुपए मिले

जानकारी के अनुसार यह एशिया का सबसे महंगा ब्रेकअप है, जिसमे महिला को तलाक के एवज में 3.2 अरब डॉलर यानि 24243 करोड़ रुपए की राशि मिली है। यह तलाक शेन्जेन कांगतई बॉयोलॉजिकल प्रोडक्ट्स कंपनी के अध्यक्ष ड्यू वेइमिन और उनकी पत्नी युआन लिपिंग के बीच हुआ है, जिसके बाद युआन को 3.2 अरब डॉलर की राशि मिली है। रिपोर्ट की मानें तो युआन को वेइमिन ने वैक्सीन मेकर कंपनी के 161.3 मिलियन शेयर दिए हैं। सोमवार को जब शेयर बाजार बंद हुआ तो इसकी कुल कीमत 32. अरब डॉलर आंकी गई।

अरबों की मालकिन बनी महिला

अरबों की मालकिन बनी महिला

युआन लिपिंग की उम्र 49 वर्ष है और वह कनाडा की नागरिक हैं, जोकि तलाक के बाद रातों रात अरबों रुपए की मालकिन बन गई हैं। युआन और वेइमिन के बीच समझौते के तौर पर उन्हें यह राशि मिली है। लिपिंग फिलहाल चीन के शेन्जेन में रहती हैं। उन्होंने कांगतई कंपनी में 2011 से 2018 के बीच बतौर डायरेक्टर भी काम किया है, मौजूदा समय में वह बीजिंग मिन्हाई बॉयोटेक्नोलॉजी कंपनी की वाइज जनरल मैनेजर हैं। उन्होंने बीजिंग यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल बिजनेस और इकॉनामिक्स की पढ़ाई की है।

पहले भी हो चुके हैं इतने भारी-भरकम तलाक

पहले भी हो चुके हैं इतने भारी-भरकम तलाक

बता दें कि चीन में इतनी भारी भरकम रकम वाला यह पहला तलाक नहीं है। इससे पहले भी इस तरह के महंगे तलाक हो चुके हैं। . वर्ष 2012 में वु याजनू नाम की महिला ने तलाक के एवज में अपने पति से 2.3 अरब डॉलर रुपए की कीमत वसूली थी। वर्ष 2016 में झो याहुई ने अपनी पत्नी से तलाक के बदले 1.1 अरब डॉलर की राशि चुकाई थी। इतिहास में अबतक के सबसे महंगे तलाक की बात करें तो जेफ बेजॉस और मैंकेंजी बेजॉस की बीच हुआ था। मैकेंजी को तलाक देने के एवज में जेफ को 2.5 लाख करोड़ रुपए अपनी पूर्व पत्नी को देना पड़ा था। जिसके बाद मैकेंजी दुनिया की चौथी सबसे अमीर महिला बन गईं।

इसे भी पढ़ें- मृत मां को जगाने वाले बच्चे की मदद को आगे आए शाहरुख खान, Twitter पर कहा- मैं समझता हूं इस दर्द कोइसे भी पढ़ें- मृत मां को जगाने वाले बच्चे की मदद को आगे आए शाहरुख खान, Twitter पर कहा- मैं समझता हूं इस दर्द को

Comments
English summary
Lady gets 24243 crore rupees after divorce biggest in asia.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X