क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'क़तर को शांति चाहिए तो 10 दिन में बंद करे अलजज़ीरा'

क़तर राजनयिक संकट में मध्यस्थता कर रहे कुवैत ने क़तर को सौंपी है अरब देशों की मांगें.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News

क़तर राजनयिक संकट में मध्यस्थता कर रहे खाड़ी देश कुवैत ने क़तर को अरब देशों के साथ समझौते के लिए अपनी मांगें सौंप दी हैं. समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक क़तर को 13 मांगों की सूची दी गई है.

क़तर
Getty Images
क़तर

सऊदी अरब, मिस्र, सयुंक्त अरब अमीरात और बहरीन ने इन मांगों में न्यूज़ चैनल अल-जज़ीरा को बंद करने को कहा है.

क़तर
Getty Images
क़तर

इन देशों ने क़तर से ईरान के साथ संबंध ख़त्म करने के साथ ही तुर्की सैन्य बेस को 10 दिनों के अंदर बंद करने को भी कहा है.

आख़िर क्यों गहरा गया क़तर संकट?

क्या क़तर पर सऊदी अरब ने पार की हदें?

क़तर के सामने रखी गईं प्रमुख मांगें-

  • क़तर मुस्लिम ब्रदरहुड के साथ सभी तरह के संबंध तोड़ें जो कि अरब देशों में प्रतिबंधित है
  • अल-जज़ीरा, अरबी21 और मिडिल ईस्ट आई न्यूज़ चैनलों को आर्थिक मदद देना बंद करे
  • मुआवजे के रूप में एक मात्रा में धनराशि दे
  • सऊदी अरब और अन्य देशों में विपक्षी पार्टियों को दी गई आर्थिक मदद से जुड़ी विस्तृत जानकारी दे
  • अमरीकी प्रशासन के बताए चरमपंथी संगठनों को आर्थिक मदद देना बंद करे
  • इन चार देशों द्वारा चरमपंथ के मामले में लंबित उन सभी व्यक्तियों को सौंपे
  • चार देशों के उन नागरिकों को बेअसर करने से इनकार करे और क़तर में मौजूद ऐसे लोगों को बाहर निकाले
  • गल्फ़ को-ऑपरेशन काउंसिल के साथ राजनीतिक, आर्थिक और सभी अन्य तरीकों के साथ क़तर खुद को जोड़े
  • बीते दिनों में कुवैत और ओमान जैसे कुछ अरब देशों को छोड़कर ज्यादातर अरब देशों ने क़तर के साथ अपने राजनीतिक संबंध ख़त्म कर लिए हैं और अपने हवाई क्षेत्रों को कुवैत के लिए बंद कर दिया है.

    क़तर संकट पर खाड़ी देशों में क्यों है ख़ामोशी

    क़तर पर क्यों लग रहे चरमपंथ को बढ़ावा देने के आरोप?

    इसके साथ ही जमीनी सीमा को भी बंद कर दिया गया है

    लेकिन क़तर पहले ही कर चुका है इनकार

    क़तर ने चरमपंथ और क्षेत्रीय अस्थिरता को बढ़ावा देने के आरोपों का खंडन किया है. क़तर की ओर से इन मांगों पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

    संकट क़तर-सऊदी अरब का, फंस गया पाकिस्तान?

    क़तर: दौलत बेशुमार, लंदन से जुड़े हैं तार

    लेकिन क़तर के विदेश मंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल-थानी पहले ही कह चुके हैं कि क़तर प्रतिबंधों के हटाए जाने तक बातचीत नहीं करेगा.

    क़तर
    Reuters
    क़तर
    अमरीकी प्रशासन में बैचेनी का माहौल

    अमरीकी विदेश मंत्री रैक्स टिलरसन ने हाल ही में अपील की थी जिसमें उन्होंने क़तर के पड़ोसी देशों से शांति के लिए जरूरी मांगों को तार्किक रखने की बात कही थी.

    क़तर पर नाकेबंदी में ढील दें खाड़ी देश: अमरीका

    संवाददाताओं के मुताबिक, अमरीकी प्रशासन में सऊदी अरब समेत अन्य देशों की इन मांगों को समयसीमा के अंदर मनवाकर इस राजनयिक संकट को खत्म कराने के लिए बैचेनी का माहौल है.

    BBC Hindi
    Comments
    देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
    English summary
    Kuwait hands over a list of its demand to end the crisis going on in Gulf nations.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X