क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानिए कौन हैं ऐल्विस प्रेस्ले, जिनसे ट्रंप ने की PM मोदी की तुलना, बताई वजह

जानिए कौन हैं ऐल्विस प्रेस्ले, जिनसे ट्रंप ने की PM मोदी की तुलना, बताई वजह

Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका के दौर पर है। पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच इन दिनों खूब बातचीत हो रही है। न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में द्विपक्षीय मुलाकात के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को पीएम मोदी को भारत का 'फादर ऑफ नेशन' के खिताब से नवाजा। इतना ही नहीं ट्रंप ने पीएम मोदी की तुलना अमेरिका रॉकस्टार एल्विस प्रेस्ले से भी की। उन्होंने ये कहकर सबको चौंका दिया। ट्रंप ने मीडियाकर्मियों को पीएम मोदी की लोकप्रियता समझाने के लिए ऐल्विस प्रेस्ली (Elvis Presley) के नाम का इस्तेमाल किया और पीएम मोदी की तुलना अमेरिकी रॉकस्टार ऐल्विस से की। उन्होंने कहा कि मुझे भारत का वो वक्त भी मुझे याद है जब वहां काफी मतभेद, लड़ाई थी, लेकिन पीएम मोदी सबको साथ लेकर आए। ट्रंप ने पीएम मोदी को इसी वजह से 'फादर ऑफ इंडिया बुलाएंगे।

 कौन हैं ऐल्विस प्रेस्ले

कौन हैं ऐल्विस प्रेस्ले

ऐल्विस प्रेस्ले अमेरिकन सिंगर और ऐक्‍टर थे। उन्हें अमेरिका में कल्‍चरल आइकन माना जाता है। ऐल्विस का जन्म 8 जनवरी 1935 को हुआ था। 11 साल की उम्र में ही वो बेहतरीन गिटार बजाते थे। संगीत से उनका विषेश लगाव था। गिटार बजाने के साथ- साथ वो बेहतरीन संगीतकार थे। संगीत में इनका रुझाव इतना था कि 12 साल की उम्र में पहला गाना गाने का मौका मिला। उन्होंने जल्द ही सॉन्‍गफेलोज नाम के gospel quartet को ज्वाइंन करने के लिए इंटरव्यू दिया लेकिन वो क्वालिफाई नहीं कर पाए।

 खुद बनाया गाने का रिकॉर्ड

खुद बनाया गाने का रिकॉर्ड


जब उनका सलेक्शन सॉन्‍गफेलोज में नहीं हुआ तो उन्होंने फैसला किया खुद के गाने का रिकॉर्ड बनाने का तय किया। इसके बाद वो खुद अपने गानों को रिकॉर्ड करने लगे। पहला गाना रिकॉर्ड करने पर उसे $4 मिला। यह उनकी मां के लिए ऐल्‍विस का गिफ्ट था।

 शू पॉलिस के कलर करते थे बाल

शू पॉलिस के कलर करते थे बाल


हैरानी की बात है, लेकिन ये पूरी तरह सच है कि ऐल्विस अपने बालों को रंगने के लिए हेयर ड्राई नहीं बल्कि शू पॉलिसी का ब्लैक रंग का इस्तेमाल करते थे। लंबे-चौड़े एल्विस 11 नंबर के जूते पहने थे। उन्होंने 30 से ज्‍यादा फिल्‍मों में काम किया था। 1957 में ऐल्‍विस ने यूएस आर्मी जॉइन कर ली, जहां उन्हें $78 सैलरी मिलती थी। वहीं उनके साथ एक और हैरानी की घटना घटी थी। टायर चुरान के आरोप में ऐल्विस को जेल की सजा काटनी पड़ी थी। उन्होंने 600 से ज्यादा गाने रिकॉर्ड किए, लेकिन एक भी गाना खुद से नहीं लिखा।

42 सला की उम्र में मौत

42 सला की उम्र में मौत

ऐल्विस रॉकस्टार के साथ-साथ अभिनेता भी थे। ऐल्विस की परफॉर्मेंस देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुटती थी। । अमेरिका, यूरोप, एशिया तक तक उनके गानों की धूम थी। कामियाबी के शिखर पर पहुंचे एल्विस की महज 42 साल की उम्र में निधन हो गया। साल 1977 को जिस घर को उन्होंने खरीदा था उसी घर में वो मृत पाए गए।

English summary
Know Who is Elvis Presley with Whom US President Donald Trump Compared With Prime Minister Narendra Modi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X