क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानें क्या है बंग्लादेश में खून की नदी का पूरा सच ?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बंग्लादेश के जिस खून की नदी को देखकर दुनिया हिल गई, उसे लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। खून की नदी की सच्चाई सामने आई है। शहर भर में फैले जिस लाल रंग को देखकर दुनियाभर के लोग हैरान रह गए थे, उसकी असली कहानी अब सामने आई है।

bangladesh

दरअसल राजधानी ढाका में सड़कों पर बह रहे इस खून को फोटोशॉप के जरिए तैयार किया गया था। एक और तस्वीर समाने आई है, जिसे असली तस्वीर बताया जा रहा है। लेकिन लोग असमंजस में है कि किसे सच्चा माने और किसे झूठा। सामने आई तस्वीर में सबकुछ वही है लेकिन तस्वीर में पानी का रंग लाल नहीं बल्कि मटमैला है।

ढाका: बकरीद के दिन हुई बारिश, खून से लाल हो गईं सड़कें

तस्वीर की सच्चाई

इस ऑरिजनल फोटो को फोटोशॉप के जरिए लाल कर इसे खून की नदी बना दिया गया। तस्वीरों को बारीकी से फोटोशॉप की मदद से तैयार कर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। लेकिन जब आप ऑरिजनल और फोटोशॉप तस्वीरों को ध्यान से देखेंगे तो सच्चाई खुद ब खुद सामने आ जाएगी। जहां खून वाली तस्वीर में ये ग्रिल एकदम सामान्य दिख रही है लेकिन दूसरी तस्वीर में ग्रिल बहुत काली दिखाई दे रही है।

दुनियाभर में दिखाई गई तस्वीर

सोशल मीडिया पर लोग इस खबर को दिखाने के लिए भारतीय मीडिया को निशाना बना रहे है, लेकिन आपको दुनियाभर के मीडिया चैनलों और अखबारों ने इस खबर को दिखाया और छापा था। बंग्लादेश के पत्रकार तसनीम मोहसिन ने भी एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान माना था कि ढाका की सड़कों पर जो खून दिखाई दे रहा था वो कहीं दूर से बहकर नहीं आ रहा बल्कि सड़क किनारे ही कुर्बानी दी गई थी, जिसकी वजह से सड़क पर खून दिखाई दे रहा था। बांग्लादेशी चैनल 'बांग्ला विजन' ने भी अपनी रिपोर्ट में दिखाया था कि ढाका के सिटी कॉरपोरेशन द्वारा किए गए इंतज़ामों में कमी के चलते बारिश का पानी और जानवरों का खून आपस में मिल गया, जिससे सड़कों पर जानवरों का खून बहने लगा। ।

Comments
English summary
It was raining massively in Dhaka on the day of Eid al-Adha, the festival of sacrifice, and the streets were flooded. Unfortunately, the blood of slaughtered animals got mixed with the water and the streets turned red.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X