क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Indian-American Navy की लेडी कमांडर पर उप राष्ट्रपति कमला हैरिस की सुरक्षा का जिम्मा, कौंन हैं शांति सेठी?

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 19 अप्रैल। भारत- अमेरिकी नौसेना (Indian-American Navy) की अधिकारी शांति सेठी (Shanti Sethi) को अब अमेरिका (America) में एक अहम जिम्मेदारी मिली है। सेठी अब उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (US Vice President Kamala Harris) के कार्यालय में उनके कार्यकारी सचिव और रक्षा सलाहकार के पद पर तैनात की गई हैं। अमेरिकी उपराष्ट्रपति के वरिष्ठ सलाहकार हर्बी जिस्केंड के हवाले से इस बात की पुष्टि की गई है। शांति सेठी पहली भारत-अमेरिकी नौसेना की अनुभवी अधिकारी रह चुकी हैं। करीब 6 दशक पहले उनका परिवार भारत से जाकर अमेरिका में बस गया था। आइए जानते हैं कौन हैं शांति सेठी जो यूएस उपराष्ट्रपति के सुरक्षा सलाहकार जैसे अहम पद की जिम्मेदारी संभाल रही हैं।

Shanti Sethi and Kamala Harris

कौन हैं शांति सेठी?
शांति सेठी पहली भारत-अमेरिकी नौसेना की दिग्गज अधिकारी (Indian-American Navy veteran) रह चुकी हैं। वे नैसा के कमांडर के तौर कार्य करने का एक लंबा अनुभव रहा है। अब उन्हें अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का रक्षा सलाहकार नियुक्त किया गया है। इससे पहले सेठी ने एक प्रमुख अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत के पहले भारतीय-अमेरिकी कमांडर हैंअपनी नई भूमिका थी।

सेठी अमेरिकी नौसेना लड़ाकू विमान की रह चुकी हैं कमांडर

उपराष्ट्रपति के वरिष्ठ सलाहकार हर्बी जिस्केंड के हवले से न्यूज एजेंसियों ने यह कहा है कि शांति सेठी को एक प्रमुख अमेरिकी नौसेना के लड़ाकू जहाज की पहले भारतीय-अमेरिकी कमांडर थीं. हाल ही में उन्हें उपराष्ट्रपति हैरिस के कार्यालय में नियुक्त किया गया है। यूएस उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के कार्यालय में नियुक्त होने के बाद अब उन्हों सोशल मीडिया प्लेटफार्म लिंक्डइन अपनी प्रोफाइल अपडेट की है। जिसमें शांति सेठी ने उपराष्ट्रपति के कार्यालय में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के पद पर नियुक्त होने का उल्लेख किया है।

नवसेना का लंबा अनुभव
सेठी दिसंबर 2010 से मई 2012 तक गाइडेड-मिसाइल विध्वंसक और यूएसएस डीकैचर की कमान संभाल चुकी हैं। वे 1993 में नौसेना में शामिल हुई थीं। शांति सेठी ने जब नौसेना ज्वाइन की थी तो उस वक्त मुकाबला बहिष्कार कानून (Combat Exclusion law) प्रभावी था। जिसके चलते उन्हें सीमित क्षेत्र में काम करना होता था। लेकिन जब उन्हें प्रमोट किया गया थो यह नियम हट गया। संयुक्त राज्य अमेरिका उपराष्ट्रपति कमला हैरिस भी भारतीय मूल की पहली अमेरिकी नागरिकी हैं।

'तत्काल हथियार डालें यूक्रेनी सैनिक’, बीच युद्ध में रूस का आखिरी अल्टीमेटम, खतरनाक मोड़ पर लड़ाई'तत्काल हथियार डालें यूक्रेनी सैनिक’, बीच युद्ध में रूस का आखिरी अल्टीमेटम, खतरनाक मोड़ पर लड़ाई

1960 के दशक में सेठी के माता पिता ने अमेरिका का किया रुख

शांति सेठी का परिवार 1990 के दशक तक भारत में रहा। 1960 के दशक की शुरुआत में वे अमेरिका में जाकर बस गए थे। शांति सेठी । वह भारत अमेरिकी नौसैनिक पोत की पहली महिला कमांडर कमांडर बनाई गई थीं।

Comments
English summary
Know about Shanti Sethi appointed as defence advisor of US Vice President Kamala Harris
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X