जर्मनी में चलती ट्रेन के अंदर चाकू से हमला, कई लोग घायल
बर्लिन, 6 नवंबर। जर्मनी में शनिवार को एक तेज रफ्तार ट्रेन पर चाकुओं से हुए हमले में कई लोग घायल हो गए। स्थानी मीडिया ने इस बात की जानकारी दी। स्थानीय पुलिस ने मीडिया को बताया कि उन्हें स्थानीय समयानुसार सुबह 9 बजे इस घटना के संबंध में फोन आया था।

इस ट्रेन को जर्मनी की हाई-स्पीड ICE ट्रेनों में से एक बताया जा रहा है। जिस वक्त यह हमला हुआ उस वक्त यह ट्रेन रेगोन्सबर्ग और नूर्नबर्ग के बवेरियन शहरों के बीच यात्रा कर रही थी। खबरों के अनुसार पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें: भाजपा नेता का बड़ा खुलासा, कहा- सुनील पाटिल है क्रूज ड्रग्स केस का मास्टरमाइंड, कई एनसीपी नेताओं से संपर्क
हालांकि हमलावर के बारे में पुलिस द्वारा मीडिया को कोई जानकारी नहीं दी गई है। पुलिस इस मामले में और जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है। इस हमले में ट्रेन में सफर कर रहे कई लोग घायल हुए हैं। हमले के पीछे हमलावर का उद्देश्य क्या था इसको लेकर भी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। जर्मन रेलवे नेटवर्क के एक प्रवक्ता ने बताया कि फिलहाल दोनों शहरों के बीच की रेलवे लाइन को रोक दिया गया है और बाकी ट्रेनों को भी उपयुक्त स्टेशनों पर रोका जा रहा है।
आतंकी घटना नहीं
स्थानी अखबार बिल्ड के मुताबिक जांचकर्ताओं ने फिलहाल इस घटना को आतंकी घटना करार नहीं दिया है।