क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

उत्तर कोरियाः जवानों को दिया ज्यादा खाना तो किम जोंग उन ने अफसर पर चलवा दी 90 गोलियां

Google Oneindia News

प्योंगयोंगः उत्तर कोरिया के तानाशाह नेता किम जोंग उन को सनकी कहा जाता है। उनकी ये सनक एक बार फिर देखने को मिली। इस बार किम जोंग ने अपने एक शीर्ष सेनाधिकारी ह्योंग पर सरेआम 90 गोलियां चलवाकर मार डाला। इस अफसर का कसूर इतना था कि इसने जवानों को ज्यादा खाना दिया था। इस कारण से इस अफसर को हाल ही में देशद्रोह का दोषी ठहराया गया था।

अफसर ने जवानों को ज्यादा राशन के आदेश दिए थे

अफसर ने जवानों को ज्यादा राशन के आदेश दिए थे

एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक, 10 अप्रैल को एक सैटेलाइट लॉन्चिंग स्टेशन का निरीक्षण करने के दौरान अफसर से जवानों ने कहा था कि अब परमाणु हथियार और रॉकेट बनाने के लिए हम और भूखे नहीं रह सकते हैं।

 किम के ह्योंग को सुनाई ये सजा

किम के ह्योंग को सुनाई ये सजा

जवानों की ये बात सुनने के बाद अफसर ने जवानों के परिवारों के लिए ज्यादा चावल और ईंधन बांटने के निर्देश जारी किए थे। लेकिन, जैसे ही ये बात उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग के पास पहुंची। उसे गुस्सा आ गया। किम को अपने अफसर की ये बात नागवार गुजरी जिसके बाद किम के ह्योंग को ये सजा सुनाई।

किम पहले भी कर चुका है ऐसी कार्रवाई

किम पहले भी कर चुका है ऐसी कार्रवाई

यह कोई पहला मौका नहीं है जब किम जोंग ने इस तरह की हरकत की हो। इससे पहले किम जोंग ने एक बार झपकी लेने पर अपने रक्षा प्रमुख ह्योंग योंग की हत्या करवा दी थी। किम जोंग के ऐसे कई किस्से हैं जिसमें उनके सनक देखने को मिलती है।

अपने फूफा को भी बेरहमी से मरवा चुका है किम जोंग

अपने फूफा को भी बेरहमी से मरवा चुका है किम जोंग

एक रिपोर्ट के मुताबिक, किम जोंग ने 2013 में अपने ही फूफा को भी बेरहमी से मरवा दिया था। बताया जाता है कि किम ने अपने फूफा को भूखे शिकारी कुत्तों के सामने फिंकवा दिया था। करीब 120 शिकारी कुत्तों ने किम के फूफा को नोच-नोचकर मार डाला था।

मध्यप्रदेश: कुएं से पानी भरने पर पंचायत ने दलित परिवार का बंद किया हुक्का-पानीमध्यप्रदेश: कुएं से पानी भरने पर पंचायत ने दलित परिवार का बंद किया हुक्का-पानी

Comments
English summary
Kim Jong-un orders killing Lieutenant General Hyon Ju-song for extra food to jwans
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X