क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तानाशाह किम ने बात न मानने पर दो अधिकारियों को दी सजा-ए-मौत

Google Oneindia News

सियोल। नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की निर्दयता की एक और नई खबर आई है। अगस्‍त के शुरुआती दिनों में किम जोंग उन ने अपना आदेश न मानने वाले दो अधिकारियों को एंटी-एयरक्राफ्ट गन से मरवा दिया। दक्षिण कोरिया की मीडिया की ओर से यह जानकारी दी गई।

kim-jong-un-orders-execution.jpg

साउथ कोरिया सरकार ने नहीं की टिप्‍पणी

साउथ कोरिया के अखबार जूंगअंग इल्‍बो ने नॉर्थ कोरिया के सूत्र के हवाले से लिखा है कि पूर्व कृषि मंत्री हवांग मिन और शिक्षा मंत्रालय में उच्‍चाधिकारी रि योंग जिन को किम जोंग उन के आदेश के बाद मरवा दिया गया।

हालांकि नॉर्थ कोरिया मामलों पर नजर रखने वाले साउथ कोरिया के मंत्रालय ने इस खबर पर किसी भी तरह से टिप्‍पणी करने से इंकार कर दिया।

इससे पहले भी इस तरह के मामलों पर साउथ कोरिया की मीडिया की ओर से जानकारियां आ चुकी हैं और बाद में इन जानकारियों को गलत पाया गया था।

अपने अंकल को भी दी थी मौत

नॉर्थ कोरिया इस तरह के मामलों का कोई ऐलान नहीं करता है लेकिन मीडिया की ओर से जानकारी दी गई थी कि किम के अंकल जांग सांग थाएक, जिन्‍हें देश में सबसे ताकतवर इंसान माना जाता था, उन्‍हें इसी तरह से सजा दी गई थी।

वर्ष 2012 में किम ने थाएक को सजा दिलवाई थी क्‍योंकि उन्‍हें गुटबाली और देश की अर्थव्‍यवस्‍था को नुकसान पहुंचाने का दोषी पाया गया था।

पिछले वर्ष रक्षा मंत्री को मिली सजा

वहीं नॉर्थ कोरिया के पूर्व रक्षा मंत्री ह्यूान योंग चोल को भी पिछले वर्ष राजद्रोह के आरोप में ऐसी ही सजा दी गई थी। किम जोंग उन ने वर्ष 2011 में सत्‍ता संभाली थी जब उनके पिता का देहांत हो गया था। सत्‍ता संभालते ही उन्‍हें इस तरह से सजा देने का अधिकार भी मिल गया था।

Comments
English summary
North Korean leader Kim Jong Un ordered execution of officers for disobeying him.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X