क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फिर दिखी किम जोंग उन की सनक! एक ट्रक को दे दिया नेशनल हीरो का दर्जा, वजह जानकर माथा पकड़ लेंगे

उत्तर कोरिया के निरंकुश तानाशाह ने विचित्र रूप से एक ट्रक को नेशनल हीरो का दर्जा दे दिया है। यह दर्जा इससे पहले सिर्फ उनके पिता और दादा को ही मिल चुका है।

Google Oneindia News

Kim Jong-un truck

Image: PTI

किम जोंग-उन ने अपने फेवरेट ट्रक को उत्तर कोरिया के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया है। उत्तर कोरिया के निरंकुश तानाशाह ने विचित्र रूप से एक ट्रक को नेशनल हीरो का दर्जा दे दिया है। यह दर्जा इससे पहले सिर्फ उनके पिता और दादा को ही मिल चुका है। आपको बता दें कि ये ट्रक कोई आम ट्रक नहीं है बल्कि इसे उत्तर कोरिया में सर्वशक्तिमान ट्रक का दर्जा हासिल है। यह ट्रक उत्तर कोरिया के इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल 'ह्वासोंग-17' (Hwasong-17) का लांचिंग वाहन है।

कुछ ही लोगों को मिला है ये दर्जा

कुछ ही लोगों को मिला है ये दर्जा

द डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक किम जोंग-उन ने खुद ट्रक नंबर-321 को 'हीरो ऑफ द रिपब्लिक' मेडल, ऑर्डर ऑफ द नेशनल फ़्लैग और साथ ही 'गोल्ड स्टार' मेडल से सजाया। रिपोर्ट के मुताबिक इस ट्रक को नेशनल हीरो का दर्जा दिया गया है जो कि इससे पहले उत्तरी कोरिया के सर्वोच्च नेता के पिता, दादा, क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रो और लीबिया के तानाशाह मुउम्मर गद्दाफी को दिया जा चुका है।

पहली बार किसी निर्जीव को मिला इतना बड़ा सम्मान

पहली बार किसी निर्जीव को मिला इतना बड़ा सम्मान

उत्तर कोरिया से जुड़े मामलों के विश्लेषक जैकब बोगल ने कहा कि उत्तर कोरिया में ऐसी प्रथा है जिसमें निर्जीव वस्तुओं को सम्मान दिया जाता रहा है। इससे पहले भी उन्होंने कारखानों, व्यक्तिगत मशीनों और वाहनों को पुरस्कार मिलने की खबर सुनी हैं। उन्होंने कहा कि निर्जीव वस्तुओं को पुरस्कार देने की यह प्रथा है जो किम इल-सुंग के जमाने से चली आ रही है। हालांकि जैकब बोगल ने भी इस बात पर आश्चर्य जताया कि एक ट्रक को देश का सर्वोच्च सम्मान दिया गया है।

पिछले महीने हुई थी मिसाइल लांच

पिछले महीने हुई थी मिसाइल लांच

बोगले ने कहा कि जिस ट्रक को नेशनल हीरो का दर्जा मिला है उसपर लांच किए गए प्रक्षेपण यान की पहुंच अमेरिका तक है। एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले दिनों इस ट्रक के साथ किम की तस्वीर ली गई थी, और पक्षेपण यान 'ह्वासोंग-17' के लॉन्च की एक न्यूज़रील में इसे सभी कोणों से दिखाया गया था। इस दौरान तानाशाह ने ट्रक के साथ पोस्ट-ब्लास्ट ऑफ विक्ट्री फोटो भी खिंचवाई, जिसमें लांचर के ऊपर कई सैनिक तैनात थे।

सरकारी मीडिया ने क्या कहा?

सरकारी मीडिया ने क्या कहा?

किसी और देश में एक ट्रक को इतना बड़ा सम्मान मिलता तो वहां की मीडिया आसमान सर पर उठा लेती, लेकिन कोरिया की मीडिया इस फैसले को भी सही ठहराने में जुट गई है। एक ट्रक को नेशनल हीरो का दर्जा दिए जाने को सही ठहराते हुए सरकारी मीडिया ने कहा कि नवंबर के ह्वासोंग 17 लॉन्च ने 'दुनिया के सामने स्पष्ट रूप से साबित कर दिया है कि उत्तर कोरिया एक पूर्ण परमाणु शक्ति है'। इसके बाद से ही उत्तरी कोरिया 'अमेरिकी साम्राज्यवादियों के परमाणु वर्चस्व के खिलाफ खड़े होने में सक्षम' हुआ।

नाथन एंडरसन जिसकी एक रिपोर्ट से अडानी के अरबों डॉलर डूबे, 36 कंपनियों का कर चुके हैं काम तमाम

Recommended Video

North Korea Lockdown: किस रहस्यमयी बीमारी से डरा तानाशाह Kim Jong-un | वनइंडिया हिंदी

Comments
English summary
Kim Jong-un favourite truck give national hero status the same honour as his dad
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X