क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नॉर्थ कोरिया ने तैयार किए 16 सीक्रेट मिसाइल बेस, एक बेस साउथ कोरिया के एकदम करीब

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। नॉर्थ कोरिया ने फिर एक नई हरकत की है जिसके बाद अमेरिका का गुस्‍सा सांतवें आसमान पर पहुंच सकता है। ब्‍लूमबर्ग की एक रिपोर्ट पर अगर यकीन करें तो एक नई रिपोर्ट में ऐसे 13 नई मिसाइल साइट्स का पता लगा है जो नॉर्थ कोरिया में हैं। इस नई रिपोर्ट के साथ ही नार्थ कोरियन नेता किम जोंग उन ने अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप से परमाणु हथियारों को छोड़ने का जो वादा किया था उसे भी तोड़ दिया है। इसके अलावा हाल ही में ट्रंप प्रशासन की ओर से जो दावा किया गया था, उसे भी यह रिपोर्ट झुठलाती है। ट्रंप प्रशासन की ओर से कहा गया था कि प्‍योंगयांग, किम जोंग उन के नेतृत्‍व में पूरी तरह से परमाणु हथियारों को छोड़ने की दिशा में अहम तरक्‍की कर रहा है।

north-korea-missile.jpg

जमीन के अंदर मिसाइल बेस

जिन 16 साइट्स का जिक्र रिपोर्ट में किया गया है, उनमें करीब 20 ऐसे बेसेज हैं जो छोटे हैं और पूरे देश में फैले हैं। माना जा रहा है कि यह एक अंडरग्राउंड जगह है जहां पर मोबाइल लॉन्‍चर्स मौजूद हैं जिसकी मदद से मिसाइल को आसानी से एक जगह से दूसरी जगह लेकर जाया जा सकता है। इस रिपोर्ट को वॉशिंगटन स्थित सेंटर फॉर स्‍ट्रैटेजिक एंड इंटरनेशनल स्‍टडीज के ग्रुप बियॉन्‍ड पैरेलल की ओर से तैयार किया गया है। बेसेज को लॉन्‍च साइट्स की तरह डिजाइन नहीं किया गया है लेकिन इसके बाद भी इन्‍हें कम दूरी की मिसाइलों को लॉन्‍च करने के लिए प्रयोग किया जा सकता है। इसके अलावा इंटर-कॉन्टिनेंटल बैलेस्टिक मिसाइलों को भी लॉन्‍च किया जा सकेगा। रिपोर्ट में कहा गया है, 'छोटे आकार के ऑपरेशनल बेसेज और मिसाइल के डेप्‍लॉयमेंट की वजह से मिसाइल यूनिट के पास इस बात का सबसे अच्‍छा मौका है कि वह अपनी सुरक्षा बेहतरी से कर सके। '

ट्रंप से तोड़ा किम जोंग ने वादा

पिछले बुधवार को ही नॉर्थ कोरिया से बातचीत को लेकर ट्रंप ने कहा था, हम जल्दबाजी में नहीं हैं और प्रतिबंध जारी हैं। मिसाइलों और रॉकेटों पर रोक लगी है।' इस रिपोर्ट में एक बेस सक्‍कानमोल का जिक्र है। यह जगह असैन्‍य नियंत्रण वाली जगह से करीब 80 किलोमीटर दूर है और साउथ कोरिया के सबसे करीब है। यह बेस पहाड़ों के बीच स्थित है और यहां पर खास उपकरणों से लैस छोटी दूरी की बैलेस्टिक मिसाइल को रखा गया। रिपोर्ट की मानें तो यहां से मध्‍यम रेंज वाली मिसाइल को भी लॉन्‍च किया जा सकता है। नॉर्थ कोरिया ने पिछले एक वर्ष में मिसाइल टेस्‍ट को रोका है। नॉर्थ कोरिया चुपचाप परमाणु हथियारों के जखीरे को बढ़ाने में लगा है। अमेरिकी इंटेलीजेसं एजेंसियों के अधिकारियों की मानें तो नॉर्थ कोरिया लगातार अपने सीक्रट बेस को बढ़ाने में लगा हुआ है।

English summary
Kim Jong Un breaks his promise as 13 hidden North Korean missile bases have been identified in a new report.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X