क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन का ये है 'सीक्रेट हथियार'!

क्या उत्तर कोरिया अपनी महिलाओं का उपयोग दुनिया का ध्यान आकर्षित करने के लिए करता है?

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
उत्तर कोरिया की महिलाएं
Getty Images
उत्तर कोरिया की महिलाएं

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन को दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए मिसाइल चलाने की जरूरत नहीं है.

उनके शस्त्रागार में कई अन्य ताकतवर हथियार हैं. ये हथियार मशीनी नहीं बल्कि उनकी महिला दूत हैं जिन पर उतनी ही चर्चा होती है, जितनी उनके मिसाइल की.

इनमें से हाल ही में सबसे ज्यादा चर्चित रहीं उनकी बहन किम यो जोंग. किम यो जोंग ने दक्षिण कोरिया के दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा और उनके जेहन में उतर गईं.

जैसे ही वो अपने भाई का संदेश को लेकर दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति भवन में कदम रखीं, टीवी पर उनके हर अंदाज को दिखाया गया.

किम यो जोंग के चमकीले कपड़े, उनके बाल और उनका अंदाज-ए-बयां. अमरीका में प्रतिबंधित होने के बावजूद टीवी चैनल उनके व्यक्तित्व की चर्चा कर रहे थे.

दक्षिण कोरिया जाएंगी उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग-उन की बहन

उत्तर और दक्षिण कोरिया साथ खेले, पर हार गए

उत्तर कोरिया की महिलाएं
Getty Images
उत्तर कोरिया की महिलाएं

विंटर ओलंपिक

जब किम यो जोंग ने दक्षिण कोरिया के पियंगचेंग में हो रहे विंटर ओलंपिक में शिरकत कीं, दर्शकों के गर्दन और उनके मोबाइल उनकी तरफ घूम गएं.

वो रहस्यमयी देश का एक मानवीय चेहरा बनकर उभरीं. मैं भी स्टेडियम की भीड़ में शामिल थी.

एक नौजवान ने मुझसे कहा, "यह चमत्कार और आश्चर्यचकित करने वाला है. मैं इस उत्तर कोरिया को पहले नहीं देखा."

ये नहीं भूलें कि वो पियंगचेंग में अपने भाई की छवि चकमाने के लिए आई थीं. उन्होंने मीडिया में अपने देश की छवि बदल दी.

समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के प्योंगयांग के ब्यूरो चीफ जीन ली कहते हैं, "दक्षिण कोरिया के लोगों के लिए यह एक आसामन्य सी घटना थी."

खेल के मैदान में उत्तर कोरिया का कितना दम खम?

'ढोंग है उत्तर कोरिया की दोस्ती क्योंकि...'

किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग
Getty Images
किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग

छवि बदल दी...

जीन ली कहते हैं, "उन्होंने सबसे खूबसूरत महिला को यहां भेजा. जब आप उत्तर कोरिया जाएंगे, ऐसी खूबसूरत महिलाएं आपको रिझाएंगी."

"उनका काम ही होता है कि वो यह एहसास कराएं कि उनका देश और वहां के लोग इतने बुरे नहीं हैं."

छवि बदलने का काम कुछ दिन पहले शुरू हुआ जब उत्तर कोरिया की महिला बैंड दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल पहुंचीं.

जब उत्तर कोरिया की 'आर्मी ऑफ ब्यूटी' दक्षिण कोरिया पहुंची तो खूबसूरत दिखने की चाह करने वाले दक्षिण कोरियाई लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा.

'उत्तर कोरिया ने म्यांमार तक पहुँचाई मिसाइलें'

बहन से मिली रिपोर्ट के बाद क्यों खुश हैं किम जोंग?

उत्तर कोरिया की महिलाएं
Getty Images
उत्तर कोरिया की महिलाएं

एक पूर्व चीयरलीडर का डर

उत्तर कोरिया की चीयरलीडर ग्रुप के पूर्व सदस्य हैन सो-हे ने बताया, "हमलोगों से उम्मीद की जाती है कि हम यह प्रदर्शित करें कि उत्तर कोरिया समाजवादी आत्मनिर्भर देश है. यह उम्मीद की जाती है कि हम दुश्मनों के दिल में उतरने जा रहे हैं और यह दिखाना होता है कि हम अभिमानी हैं."

हैन सो-हे को उत्तर कोरिया छोड़ना पड़ा, जब उनके भाई को उनके देश से निकाल दिया गया था. अगर वो वहां रहती तो उन्हें और उनके परिवार को जेल भुगतना होता.

हैन सो-हे दक्षिण कोरिया में आजादी से रहती हैं.

वो उत्तर कोरिया में ट्रेनिंग के दिनों को याद करते हुए कहती हैं, "हमलोगों को बताया जाता था कि आप दूसरे देश अपने देश और अपने नेता जनरल किम का मान सम्मान बढ़ाने जा रही हैं. मेरी साथी कहती थी कि वो अपने देश को न भूल जाए इसलिए वो अपने सूटकेस में अपन देश की मिट्टी और किम जोंग उन के पिता की छोटी मूर्ति ले कर आई थीं."

जब उत्तर कोरिया ने अमरीका को घुटने टिका दिए

ग्राउंड रिपोर्ट: उत्तर कोरिया बॉर्डर की सुरंगें, बंकर और लैंडमाइन

उत्तर कोरिया की महिलाएं
Getty Images
उत्तर कोरिया की महिलाएं

सांस्कृतिक अंतर

पियंगचेंग में आइस हॉकी मैच के दौरान दोनों देश के बीच सांस्कृतिक अंतर भी देखने को मिला.

जहां दक्षिण कोरिया की चीयरलीडर शॉर्ट स्कर्ट और बूट में सेक्सी डांस करती दिखीं तो उत्तर कोरिया की देशभक्ति धुनों पर उत्साह बढ़ाती.

हैन सो-ही 2003 की एक घटना को याद कर डर जाती हैं.

वो कहती हैं, "जब चीयरलीडर दक्षिण कोरिया पहुंची, उस समय बारिश हो रही थी. एक चीयरलीडर के हाथ में किम जोंग इल का झंडा था, वो भीग गया."

"सभी चीयर लीडर अपने बस से उतर आईं और झंडे को बचाने लगीं. दक्षिण कोरिया के लोगों को यह अजीब लगा. यह अंतर है उत्तर और दक्षिण कोरिया में."

हसीनाओं की ये टोली है उत्तर कोरिया का नया दांव?

उत्तर कोरिया में क्यों आया ये नाटकीय बदलाव?

उत्तर कोरिया मामलों के जानकार इयान ब्रेमर ने ट्विटर पर लिखा, "उत्तर कोरिया की चीयरलीडर ने कमाल का प्रदर्शन किया."

"लेकिन वे लोग एक अपराधिक देश के बंधक हैं. यह दिल दुखाने वाला है."

ऐसा लगता है कि उत्तर कोरिया की लुभाने की ताक़त सीमित हैं.

उत्तर कोरिया का दक्षिण कोरिया को न्योता, पधारो म्हारे देश

उत्तर कोरिया की हैंगओवर फ्री शराब!

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Kim Jong the ruler of North Korea has Secret weapon
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X