क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नॉर्थ कोरिया में किम शासन के 70 साल हुए पूरे, मिलिट्री परेड में नहीं दिखी बैलिस्टिक मिसाइलें

Google Oneindia News

प्योंगयांग। किम साम्राज्य का देश नॉर्थ कोरिया आज (9 सिंतबर) अपना 70वां सालगिरह मना रहा है। हर साल की तरह नॉर्थ कोरिया अपनी आजादी के दिन एक विशाल परेड का आयोजन करता है, लेकिन आज इस परेड में विनाशकारी हथियारों का जखिरा नहीं दिखा। अमेरिका को निशाना बनाने वाले और इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBMs) नॉर्थ कोरिया की सैन्य परेड से गायब दिखे। वहीं, सूत्रों का मानना है कि अभी पता नहीं चल पाया है कि किम जोंग उन ने अपने देश को संबोधित किया या नहीं। अमेरिका और नॉर्थ कोरिया के बीच हुई मीटिंग के बाद कोरिया प्रायद्वीप में शांति और किम के स्वभाव में नरमी को एक अभुतपूर्ण बदलाव के रूप मे देखा जा रहा है।

परेड में नहीं दिखी ICBMs

परेड में नहीं दिखी ICBMs

हालांकि, नॉर्थ कोरिया ने इस बार अपनी सेना की परेड करती हुई कोई पिक्चर तो जारी नहीं की है, लेकिन न्यूज एजेंसी एएफपी के रिपोर्टर और एनके न्यूज के मुताबिक, परेड में ICBM को नहीं देखा गया। यह परेड दो भागों में बंटी दिख रही थी। एक सेक्शन में सेना के लिबास में हजारों जवान परेड करते हुए चल रहे थे, वहीं दूसरे सेक्शन में एक नागिरक परेड भी देखी जा रही थी। रविवार के परेड को पूरा होने तक लपेटकर रखा गया था, जिसमें आने वाले पत्रकारों को फोन या लाइव टेलिकास्ट के लिए पहले ही रोक दिया गया था।

किम ने नहीं किया संबोधित

किम ने नहीं किया संबोधित

इस उत्सव में किम जोंग उन परेड में शामिल दर्जनों सैन्य वाहनों और उत्साही भीड़ को देख रहे थे। किम ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग द्वारा भेजे गए एक विशेष दूत ली झांशु सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बालकनी में खड़े होकर परेड देखी। पिछले साल की तुलना में प्योंगयांग में यह परेड किसी भी देश के लिए भड़काऊ संदेश की तरह नहीं दिख रही थी। किम ने इस समारोह में अपनी देश की जनता को संबोधित नहीं किया। इस बार जनता को नॉर्थ के सेरेमॉनियल प्रमुख किम योंग नाम ने अपने संबोधन में सैनिकों को युद्ध से लड़ने के लिए तैयार रहने के साथ-साथ आर्थिक विकास के लिए भी तैयार होने के लिए कहा।

किम ने पोंपियो को लिखा लेटर

किम ने पोंपियो को लिखा लेटर

रविवार को परेड से पहले शनिवार को नॉर्थ कोरिया ने राष्ट्रपति ट्रंप के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो को लेटर लिखा था। ट्रंप और किम के बीच सिंगापुर में हुई मीटिंग के बाद यह पहली परेड है। नॉर्थ कोरिया और अमेरिका के बीच सिंगापुर में हुई एतिहासिक मीटिंग में किम जोंग उन ने अपने सारे परमाणु हथियार खत्म करने का वादा किया था।

यह भी पढ़ें: अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने नॉर्थ कोरिया के नेता किम जोंग उन को कहा थैंक्‍यू

English summary
Kim dynasty completes 70 years of its rule in North Korea, Military holds parade without ballistic missiles
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X