क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हवाई में किलाएवा ज्‍वालामुखी में ब्‍लास्‍ट और फव्‍वारे की तरह निकल रहा लावा

हवाई द्वीप में दुनिया के एक सबसे सक्रिय ज्वालामुखी किलाएवा में ब्‍लास्‍ट होने और फिर शुक्रवार को भूकंप आने के बाद हवाई में इमजरजेंसी घोषित कर दी गई है। पहले ज्‍वालामुखी फटने और फिर भूकंप की वजह से यहां के करीब रिहायशी इलाके में बसे करीब 1,700 लोगों को घरों को छोड़कर जाने को मजबूर होना पड़ा है।

Google Oneindia News

होनोलूल। हवाई द्वीप में दुनिया के एक सबसे सक्रिय ज्वालामुखी किलाएवा में ब्‍लास्‍ट होने और फिर शुक्रवार को भूकंप आने के बाद हवाई में इमजरजेंसी घोषित कर दी गई है। पहले ज्‍वालामुखी फटने और फिर भूकंप की वजह से यहां के करीब रिहायशी इलाके में बसे करीब 1,700 लोगों को घरों को छोड़कर जाने को मजबूर होना पड़ा है। अमेरिकी मीडिया की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बुधवार को ज्वालामुखी ब्‍लास्‍ट से लीलानी एस्टेट पर खासा असर पड़ा है। हवाई काउंटी सिविल डिफेंस ने निवासियों व साथ ही साथ लानीपुना गार्डेंस के लोगों से स्थानीय समुदायिक केंद्र में शरण लेने को कहा है।

hawaii-volcano.jpg

सड़कों पर लावा और लोगों को सांस लेने में दिक्‍कतें

किलाएवा ज्‍वालामुखी में ब्‍लास्‍ट के बाद सड़कों पर लावा फैला हुआ है और आसपास के लोगों को सल्फर व जले पेड़ों की गंध आ रही थी। इससे यहां पर स्‍थानीय लोगों को सांस लेने में भी दिक्‍कतें हो रही हैं। हवाई के गवर्नर डेविड इगे ने कहा कि उन्होंने हजारों लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए नेशनल गार्ड के जवानों को सक्रिय किया है। गर्वनर डेविड ने ट्वीट किया और लिखा, 'मैं लीलानी एस्टेट व आसपास के इलाकों के निवासियों से निर्देशों का पालन करने का आग्रह करता हूं। सतर्क रहें और अपने परिवारों को सुरक्षित करने की तैयारी करें।'

सीएनएन ने गवर्नर की प्रवक्ता सिंडे मैकमिलन के हवाले से कहा, लीलानी एस्टेट इलाके से करीब 17,00 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का आदेश है। पिछले कुछ दिनों से हवाई में भूकंप के झटके आ रहे थे और इस वजह से ही ज्‍वालामुखी में ब्‍लास्‍ट हुआ है। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक सबसे गंभीर भूकंप के झटके की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर पांच मापी गई। एजेंसी ने कहा कि यह झटका गुरुवार सुबह आया और महज आधा घंटे के अंदर दो और भूकंप के झटकों ने इलाके को हिला कर रख दिया। इनकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.5 व 2.7 मापी गई।

Comments
English summary
Kilauea volcano: Massive quake, eruptions prompts state of emergency on Hawaii Island.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X