क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

खतरनाक ट्रेंड हुआ वायरल, चलती कार से उतरकर डांस कर रहे हैं लोग, पुलिस ने दी वार्निंग

Google Oneindia News

दुबई। सोशल मीडिया पर कब, क्या ट्रेंड करने लगे, कहा नहीं जा सकता है लेकिन दिक्कत तब होती है जब लोग उल्टी-सीधी चीज को फॉलो करने लगते हैं और ऐसी ही एक चीज इस वक्त पुलिस के लिए सिरदर्द बन गई है, दरअसल यहां बात हो रही है 'किकी चैलेंज' की, जिसके तहत लोग चलती गाड़ी से उतरकर डांस कर रहे हैं और अपना वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। अब तक सैकड़ों लोगों ने ऐसा किया है, जिसकी वजह दुबई पुलिस ने लोगों को वार्निंग दी है कि वो ऐसा ना करें, ये जानलेवा है, अन्यथा ऐसा करने वालों को सजा मिलेगी।

खतरनाक ट्रेंड हुआ Viral

लेकिन लोग कहां मानने वाले हैं, लोग अभी भी अपने डांस के वीडियो को बेखौफ होकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे है, डांस चैलेंज खासकर अमेरिका, यूरोप, इजिप्ट, जोर्डन और यूएई में तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: साक्षी ने किया ..मेरे ख्वाबों में.... पर डांस, धोनी मुस्कुराए फिर शर्माए, देखिए Viral Videoयह भी पढ़ें: साक्षी ने किया ..मेरे ख्वाबों में.... पर डांस, धोनी मुस्कुराए फिर शर्माए, देखिए Viral Video

कब हुई इसकी शुरुआत?

मशहूर रैपर ड्रेक ने 'In My Feelings' नाम का एक गाना रिलीज किया था, जिसमें हीरो से , जिसका नाम किकी है, से पूछा गया था कि क्या तुम मुझसे प्यार करते हो, क्या तुम रास्ते में हो, बस इसी के बाद किकी शब्द लोगों की जुबान पर चढ़ गया लेकिन बात यहां तक रहती तो सही थी लेकिन अब इस बात ने विकराल रूप धारण कर लिया है, लोग किकी को भूल गए और किकी डांस करने लगे, वो भी चलती गाड़ी से उतरकर या चलती गाड़ी के साथ।

यह भी पढ़ें: सपना चौधरी की 'बिल्लौरी अंख' पर फिदा युवराज सिंह के पापा योगराज, साथ में लगाए ठुमके , देखें Videoयह भी पढ़ें: सपना चौधरी की 'बिल्लौरी अंख' पर फिदा युवराज सिंह के पापा योगराज, साथ में लगाए ठुमके , देखें Video

खतरनाक है ये फन....

सोशल मीडिया में अपलोड हुए कई वीडियो में देखा गया है कि लड़कियां चलती गाड़ी से उतरते वक्त नीचे गिर गई हैं या चलती गाड़ी के साथ डांस करते वक्त उन्हें चोट लगी है। आपको बता दें कि आबु धाबी पुलिस ने सोमवार को तीन ऐसे लोगों को किकी डांस करने के लिए गिरफ्तार किया है, जिन्होंने अपने खतरनाक डांस के वीडियो को अपलोड किया था।

यह भी पढ़ें: भारत के वॉरेन बफेट राकेश झुनझुनवाला ने की भविष्यवाणी-साल 2019 में नरेंद्र मोदी फिर से बनेंगे PM'यह भी पढ़ें: भारत के वॉरेन बफेट राकेश झुनझुनवाला ने की भविष्यवाणी-साल 2019 में नरेंद्र मोदी फिर से बनेंगे PM'

Comments
English summary
Dubai Police have issued a warning to residents against performing the Kiki dance challenge because it can endanger road users.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X